Crime in Ambikapur: लिव-इन में रह रही महिला की बंद घर में मिली लाश, शरीर पर नहीं थे पूरे कपड़े, दोस्त बोला- हो गया काम तमाम
Crime in Ambikapur: पलंग पर पड़ी थी महिला की लाश, गले में दुपट्टे का बना हुआ था फंदा, लिव-इन पार्टनर से दोपहर में हुआ था विवाद, पड़ोस की महिला से पार्टनर के दोस्त ने बताई थी बात
अंबिकापुर. गांधीनगर थाना क्षेत्र के गोधनपुर की एक मजदूर महिला की लाश (Crime in Ambikapur) अद्र्धनग्न अवस्था में ताला बंद घर में पलंग पर पड़ी मिली। वार्ड पार्षद की सूचना पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक विभाग की टीम ने जांच की। महिला लिव-इन-रिलेशनशिप में एक व्यक्ति के साथ रहती थी। गुरुवार को उक्त व्यक्ति द्वारा महिला के साथ मारपीट किए जाने की बात पड़ोसियों द्वारा बताई जा रही है। एक महिला ने बताया कि उसके दोस्त ने गुरुवार की दोपहर उससे कहा था कि काम तमाम हो गया है, फांसी का फंदा काटकर मैंने उसे उतारा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
40 वर्षीय सालो खलखो (Crime in Ambikapur) नामक महिला गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोधनपुर स्थित एसएलआरएम सेंटर के पीछे रहती थी। वह लिव-इन में एक व्यक्ति के साथ पिछले 4-5 माह से रह रही थी, उसके 2 बच्चे भी हैं। मृतिका का लडक़ा बाहर कहीं काम करने गया है, जबकि लडक़ी एक परिवार के साथ रहती है।
Forensic expert investigation गुरुवार को सालो खलखो का लिव-इन में रहने वाले पार्टनर के साथ करीब 3 से 3.30 बजे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। दोनों के बीच मारपीट की स्थिति निर्मित हुई थी। पड़ोसियों ने उक्त घटना (Crime in Ambikapur) को देखा था। शाम लगभग 6.30 बजे लिव-इन पार्टनर के दोस्त कमलेश ने पास में ही रहने वाली मीना राजवाड़े को बताया कि सालो का काम तमाम हो गया है,
उन्होंने उसको फांसी (Crime in Ambikapur) से काटकर उतारा है। जब वह सालो के यहां गई तो उसका पति बाहर ही बैठा था। कमरे में पहुंची तो पलंग पर सालो खलखो अद्र्धनग्न हाल में अचेत पड़ी थी। यह देखकर वह अपने घर चली गई और डर से किसी को कुछ नहीं बताया।
शुक्रवार की सुबह महिला द्वारा संदेहास्पद स्थिति में फांसी (Crime in Ambikapur) लगा लेने की जानकारी गोधनपुर वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद डॉ. शिवमंगल सिंह को मोबाइल फोन पर मिली। उन्होंने घटना की जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।
मृतिका का शव घर की परछी के अंदर दूसरे कमरे में बिस्तर पर पड़ा था। गले में फांसी लगा दुपट्टा का काटा हुआ भाग था और दुपट्टा ऊपर लोहे के पाइप में ही लटका हुआ था। मृतिका (Crime in Ambikapur) के साथ लिव-इन में रहने वाला व्यक्ति जशपुर जिले का निवासी है। पुलिस मामले की जांच रही है।
Hindi News / Ambikapur / Crime in Ambikapur: लिव-इन में रह रही महिला की बंद घर में मिली लाश, शरीर पर नहीं थे पूरे कपड़े, दोस्त बोला- हो गया काम तमाम