scriptThreat to TI: खंजर और चाकू लेकर टीआई के कमरे घुसा युवक, कहा- इनसे पूछताछ मत करो, वरना… | Threat to TI: young man entered TI's room with a dagger and knife | Patrika News
अंबिकापुर

Threat to TI: खंजर और चाकू लेकर टीआई के कमरे घुसा युवक, कहा- इनसे पूछताछ मत करो, वरना…

Threat to TI: युवक को संदेहास्पद स्थिति में देख थानेदार ने ली तलाशी, युवक के पास मिला चाकू, खंजर व मल्टीपरपज छोटा चाकू, आरोपी को किया गया गिरफ्तार

अंबिकापुरMay 20, 2025 / 08:48 pm

rampravesh vishwakarma

Threat to TI: खंजर और चाकू लेकर टीआई के कमरे घुसा युवक, कहा- इनसे पूछताछ मत करो, वरना…

Man caught with sharp weapons

अंबिकापुर. शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से गांधीनगर थाना प्रभारी अपने कक्ष में पूछताछ कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति कमर में 3 से 4 तरह का धारदार हथियार छिपाकर उनके कमरे में पहुंच गया। इसके बाद वह आरोपियों से ज्यादा पूछताछ न करने की धमकी (Threat to TI) देने लगा। पुलिस ने धारदार हथियार को जब्त कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
गांधीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव पांडेय (Threat to TI) ने 19 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि शराब तस्करी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। मैं अपने कक्ष में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रहा था। तभी एक व्यक्ति कक्ष में आ गया और आरोपियों से पूछताछ न करने की धमकी देने लगा।
Threat to TI: खंजर और चाकू लेकर टीआई के कमरे घुसा युवक, कहा- इनसे पूछताछ मत करो, वरना…
Seized sharp weapons
संदेहास्पद पाए जाने पर पुलिस द्वारा उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान वह अपने कमर में काले कपड़े के बवर में 1 नग धारदार चाकू, 1 नग खंजर, 1 नग मल्टी परपज छोटा चाकू (Threat to TI) पाया गया, जिसे पुलिस ने जब्त किया है।
ये भी पढ़ें: UPSC IFS Result 2024: यूपीएससी IFS का रिजल्ट घोषित, रामानुजगंज के विपुल गुप्ता ने देशभर में हासिल किया 12वां रैंक

Threat to TI: युवक के खिलाफ अपराध दर्ज

हथियार मिलने पर पुलिस (Threat to TI) ने आरोपी शहर के ब्रह्मपारा निवासी आदीनाथ कश्यप पिता काशीनाथ कश्यप उम्र 22 वर्ष के खिलाफ 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Hindi News / Ambikapur / Threat to TI: खंजर और चाकू लेकर टीआई के कमरे घुसा युवक, कहा- इनसे पूछताछ मत करो, वरना…

ट्रेंडिंग वीडियो