Mitanin’s beaten clerk: सीएमएचओ ऑफिस के बाबू की मितानिनों ने की पिटाई, आवेदन देने पहुंचीं तो की बद्सलूकी, हाथ भी उठाया
Weather updates: एक सप्ताह बाद ठंड से राहत
एक सप्ताह पड़ी कड़ाके की ठंड पर बादलों की सक्रियता (Weather updates) ने ब्रेक लगा दी है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण आसमान में बादलों की सक्रियता देखी जा रही है। इससे न्यूनतम व अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। न्यूनतम 7.7 व अधिकतम 30.8 डिग्री पहुंच गया है।Illegal relation: अवैध संबंध की शंका पर छोटे भाई को मारने दौड़ाया, भाग निकला तो पत्नी की कर दी हत्या
25 दिसंबर तक पश्चिम विक्षोभ का असर
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ (Weather updates) के कारण 25 दिसंबर तक आसमान में घने बादल छाए रहने की उम्मीद है। इस दौरान कहीं-कहीं बूंदा-बांदी भी हो सकती है। वहीं बादलों की सक्रियता के कारण न्यूनतम व अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है।पिछले चार दिनों का तापमान
दिनांक अधिकतम न्यूनतम20 दिसंबर 30.8 7.7
19 दिसंबर 24.4 7.1
18 दिसंबर 25.6 4.1
17 दिसंबर 24.6 3.8