scriptजयपुर-अजमेर हाइवे पर फिर दौड़ी जिंदगी, लेकिन ये बर्बादी के निशां बता रहे हादसा कितना भयंकर था, देखें ये 10 तस्वीरें | Life resumed on Jaipur-Ajmer, but these signs of destruction tell us how terrible the accident was, see these ten pictures | Patrika News
जयपुर

जयपुर-अजमेर हाइवे पर फिर दौड़ी जिंदगी, लेकिन ये बर्बादी के निशां बता रहे हादसा कितना भयंकर था, देखें ये 10 तस्वीरें

Jaipur Ajmer Highway gas tanker explosion: एसएमएस अस्पताल में 25 से ज्यादा मरीज गंभीर हालत में भर्ती हैं, जिनमें से कई 80% तक झुलस चुके हैं। अस्पताल का बर्न वार्ड और आईसीयू पूरी तरह भर चुका है। डॉक्टर मरीजों को बचाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

जयपुरDec 21, 2024 / 01:10 pm

rajesh dixit

Jaipur Ajmer Highwa gas tanker explosion
जयपुर में भांकरोटा के पास अजमेर हाईवे पर शुक्रवार को गैस रिसाव के बाद हुए भीषण हादसे के बाद अब जनजीवन सुचारू होने लगा है। हालांकि प्रशासन ने शुक्रवार रात को हाइवे पर यातायात फिर से शुरू कर दिया, लेकिन सफाई का काम अब भी जारी है। घटनास्थल से मात्र पांच सौ मीटर के दायरे में चार पेट्रोल पम्प भी थे, जो कि भीषण आगजनी के बाद भी सुरक्षित रहें।
Jaipur Ajmer Highwa gas tanker explosion
भीषण गैस टैंकर ब्लास्ट
अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भांकरोटा में गैस टैंकर और ट्रक की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। आग ने 40 से अधिक वाहनों को चपेट में ले लिया। दुर्घटना में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
Jaipur Ajmer Highwa gas tanker explosion
गंभीर रूप से घायल मरीजों की स्थिति
एसएमएस अस्पताल में 25 से ज्यादा मरीज गंभीर हालत में भर्ती हैं, जिनमें से कई 80% तक झुलस चुके हैं। अस्पताल का बर्न वार्ड और आईसीयू पूरी तरह भर चुका है। डॉक्टर मरीजों को बचाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।
Jaipur Ajmer Highwa gas tanker explosion
राहत और बचाव कार्य जारी
प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य में जुटी रहीं। घटनास्थल पर जले हुए वाहनों का मलबा हटाने और सड़क को साफ करने का कार्य भी जारी है।
Jaipur Ajmer Highwa gas tanker explosion
एसआईटी करेगी जांच
जयपुर पुलिस कमिश्नर ने हादसे की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया है। जांच के तहत दुर्घटना के कारणों और जिम्मेदारियों की गहराई से पड़ताल की जाएगी।

Jaipur Ajmer Highway gas tanker explosion,
दुर्घटना के कारणों पर सवाल
टैंकर द्वारा यू-टर्न लेने के दौरान ट्रक से टक्कर हुई, जिससे गैस रिसाव हुआ और आग लग गई। घटनास्थल के पास चार पेट्रोल पंप भी थे, जो सुरक्षित रहे। हादसे के कारणों पर प्रशासन और स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं।
Jaipur Ajmer Highway gas tanker explosion,
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
मोर्चरी में 14 शव रखे गए हैं, जिनका पोस्टमार्टम जारी है। जले हुए वाहनों से हड्डियों के अवशेष मिलने के बाद मृतकों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। कई शवों की पहचान अभी बाकी है।
Jaipur Ajmer Highway gas tanker explosion,
सड़क सुरक्षा पर प्रशासन का ध्यान
हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ब्लैक स्पॉट्स के सुधार के लिए 2350 करोड़ रुपये की योजना को तेज करने के निर्देश दिए हैं। सड़क निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Jaipur Ajmer Highway gas tanker explosion,
राज्य और केंद्र की पहल
एनएचएआई और राजस्थान सरकार द्वारा 176 ब्लैक स्पॉट्स को सुधारने के लिए विभिन्न परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। इनमें से 13 ब्लैक स्पॉट्स का काम पूरा हो चुका है, शेष प्रक्रियाधीन है।
Jaipur Ajmer Highway gas tanker explosion,
सुप्रीम कोर्ट की रिपोर्ट मांग
रोड सेफ्टी पर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने राजस्थान के मुख्य सचिव से हादसे की रिपोर्ट और भविष्य के लिए सड़क सुरक्षा पर उठाए जाने वाले कदमों का विवरण मांगा है।
Jaipur Ajmer Highwa gas tanker explosion
स्थानीय निवासियों का सहयोग

हादसे के बाद स्थानीय निवासियों ने बचाव कार्यों में पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद की। आग को काबू में करने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में लोगों की तत्परता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Hindi News / Jaipur / जयपुर-अजमेर हाइवे पर फिर दौड़ी जिंदगी, लेकिन ये बर्बादी के निशां बता रहे हादसा कितना भयंकर था, देखें ये 10 तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो