scriptयूपी का 12th Fail डॉक्टर! दवाइयों की नहीं लिख पाता स्पेलिंग… दावा- बड़ी बड़ी बीमारियों का इलाज करने का | UP Ka 12th Fail Doctor Cannot write the spelling of medicines… Claims to cure major diseases | Patrika News
अमेठी

यूपी का 12th Fail डॉक्टर! दवाइयों की नहीं लिख पाता स्पेलिंग… दावा- बड़ी बड़ी बीमारियों का इलाज करने का

UP Ka 12th Fail Doctor : यूपी के अमेठी में एक 12th फेल डाक्टर अपना क्लीनिक चला रहा है। डाक्टर को सही से दवाइयों की स्पेलिंग भी लिखनी नहीं आती और वह हिंदी में दवाइयों के नाम लिखता है।

अमेठीMay 13, 2025 / 04:46 pm

ओम शर्मा

यूपी में 12th फेल डाक्टर चला रहा क्लीनिक।

UP Ka 12th Fail Doctor : अमेठी में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यहां एक डॉक्टर फर्जी तरीके से अपना क्लीनिक चला रहा है। असल में वह 12th Fail है। उसे दवाइयों की स्पेलिंग भी लिखना नहीं आती है, लेकिन दावे करता है बड़ी-बड़ी बीमारियों को ठीक करने का।
अमेठी में देवेंद्र सिंह नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 12वीं फेल अभिनय प्रताप सिंह खुद को बड़ा डॉक्टर बताता है और पिछले कई सालों से अपना क्लीनिक चला रहा है। उसके क्लीनिक पर जबरदस्त भीड़ भी रहती है। सुबह शाम रोजाना जनपद के साथ ही प्रतापगढ़, जौनपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, बाराबंकी से सैकड़ों मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं। 12वीं फेल यह डॉक्टर मरीजों को आयुर्वेद और अंग्रेजी दवाएं देकर इलाज करता है लेकिन उसके पास इलाज करने की कोई डिग्री तक नहीं है।

नंबर लगाकर मरीज लेते हैं दवाई

शिकायत करने वाले व्यक्ति का दावा है कि अभिनय सिंह के पास किसी भी प्रकार की कोई डिग्री नहीं है। वह 12वीं फेल है लेकिन, उसके पास इलाज करवाने के लिए दूर-दूर से मरीज चले आते हैं। इतना ही नहीं कई कई लोगों को दवाई लेने के लिए कई-कई दिनों तक का इंतजार करना पड़ता है। तब जाकर उनका नंबर आता है। लोग पहले ही मोबाइल पर अपना नंबर लगवा कर ही दवा लेने के लिए निकलते हैं। 
यह भी पढ़ें

विदाई के समय दुल्हन के गाड़ी में बैठते ही बेहोश होकर गिरा दूल्हा, फिर न उठा…

न तो इंग्लिश में दवाई लिख पाता और न ही पढ़ पाता

शिकायत करने वाले व्यक्ति का दावा है कि खुद को डाक्टर कहने वाला अभिनय सिंह दवाओं के नाम तक नहीं लिख पाता है। वह हिंदी में दवाइयों के नाम लिखता है। इसके साथ ही उसे इंग्लिश में दवाओं के नाम पढ़ने भी नहीं आते हैं।
इस मामले पर डीईओ डॉक्टर अनीता गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये क्लीनिक विभाग में रजिस्टर्ड है या नहीं, वहां पर किस तरह का इलाज होता है ये जांच का विषय है. अगर ऐसी शिकायत है तो हम जांच करेंगे. जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Hindi News / Amethi / यूपी का 12th Fail डॉक्टर! दवाइयों की नहीं लिख पाता स्पेलिंग… दावा- बड़ी बड़ी बीमारियों का इलाज करने का

ट्रेंडिंग वीडियो