scriptयूपी के इस गांव में एक साथ जलीं 4 चिताएं, नहीं जले घरों के चूल्हे, हर किसी की आंखें हुईं नम – Amroha News | Amroha News Four pyres were lit simultaneously in village | Patrika News
अमरोहा

यूपी के इस गांव में एक साथ जलीं 4 चिताएं, नहीं जले घरों के चूल्हे, हर किसी की आंखें हुईं नम – Amroha News

Amroha News: यूपी के अमरोहा जिले के रहने वाले चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। चारों के शव जब गांव में पहुंचे तो मातम छा गया। एक साथ गांव से चारों की अर्थी उठी तो हर किसी की आंखे नम हो गईं। हर तरफ चींख पुकार मच गई।

अमरोहाMar 05, 2025 / 07:06 pm

Mohd Danish

Amroha News Four pyres were lit simultaneously in village

Amroha News: यूपी के इस गांव में एक साथ जलीं 4 चिताएं, नहीं जले घरों के चूल्हे..

Amroha News Today: अमरोहा जिले के नौगांवा सादात इलाके के गांव नसीर नगला के रहने वाले 4 लोगों की बुलंदशहर में सड़क हादसे में मौत हो गई। चारों के शव जब गांव में पहुंचे तो मातम छा गया। एक साथ गांव से चारों की अर्थी उठी तो हर किसी की आंखे नम हो गईं। चारों का एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव में मातम पसरा हुआ है।

लौटते समय पलटी कार

बता दें कि थाना नौगांवा सादात इलाके के गांव नसीर नगला निवासी निपेन्द्र अपनी पत्नी, पुत्र कन्हैया (15), भाई की पुत्री वंशिका (16) और हर्ष (12) के साथ बुलंदशहर में शादी समारोह में गए थे। उधर से लौटते समय कार पलट गई।
यह भी पढ़ें

जनसेवा केंद्र संचालक से एक लाख रुपये और लैपटॉप की लूट, दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम, मचा हड़कंप

हर किसी की आंखें हो गईं नम

हादसे में निपेन्द्र उनके बेटे, बड़े भाई का बेटा व बेटी की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि निपेन्द्र की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद चारों के शव जब गांव में पहुंचे तो गांव में मातम छा गया। शवों को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।

Hindi News / Amroha / यूपी के इस गांव में एक साथ जलीं 4 चिताएं, नहीं जले घरों के चूल्हे, हर किसी की आंखें हुईं नम – Amroha News

ट्रेंडिंग वीडियो