scriptTesla in India: भारत में टेस्ला की 1 अप्रेल से एंट्री पर फंस रहा है यहां पेंच | tesla-first-showroom-in-india-is-going-to-open in-mumbai us-president donald trump wants -zero-tariff-on-cars-in-india | Patrika News
कारोबार

Tesla in India: भारत में टेस्ला की 1 अप्रेल से एंट्री पर फंस रहा है यहां पेंच

Tesla new Showroom in India: टेस्ला भारत में अपना पहला शोरूम ओपन करने वाला है। यह शोरूम मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) होगा। हर महीने इसका किराया लगभग 35 लाख रुपये होगा।

भारतMar 06, 2025 / 05:28 pm

Devika Chatraj

Tesla Showroom in India: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली अमेरिका की जानी मानी कंपनी टेस्ला (Tesla) भारत में एंट्री के लिए पूरी तरह से तैयार है। टेस्ला भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में ओपन करने वाला है। यह शोरूम देश के सबसे महंगे कमर्शियल इलाके में होगा। लेकिन अमेरिका की मांग के कारण पेंच फंसा हुआ है। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते के तहत कार आयात पर टैरिफ को समाप्त कर दिया जाए।

शोरूम की कीमत

टेस्ला को BKC के एक कमर्शियल टॉवर में ग्राउंड फ्लोर पर 4,000 स्क्वायर फीट की जगह मिली है। यहां टेस्ला अपने कार मॉडल्स को शोकेस करेगी। इस जगह का मासिक किराया करीब 900 रुपये प्रति स्क्वायर फीट होगा, यानी कंपनी हर महीने लगभग 35 लाख रुपये किराया देना होगा। यह डील 5 साल के लिए फाइनल हुई है, और कंपनी दिल्ली के एयरोसिटी कॉम्प्लेक्स में भी एक दूसरा शोरूम खोलने की योजना बना रही है।

हर साल 5 प्रतिशत बढ़ेगा किराया

टेस्ला के मुंबई शोरूम का किराया हर साल 5 प्रतिशत की दर से बढ़ने वाला है। लीज एग्रीमेंट के अनुसार, टेस्ला ने यह डील 5 साल के लिए की है। ऐसे में आने वाले 5 साल में यह किराया लगभग 4.7 करोड़ रुपये तक पहुँच जाएगा।

दिल्ली में भी खुलेगा शोरूम

मुंबई के अलावा देश की राजधानी में टेस्ला कंपनी अपना शोरूम खोलने की तैयारी में है। यह शोरूम इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के पास ब्रुकफील्ड प्रॉपर्टीज में स्थित एयरोसिटी एरिया में खुलने वाला है। यह शोरूम लगभग 4000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस शोरूम का मंथली रेंट 25 लाख रुपये होगा।

यहां फंस रहा पेंच

भारत सरकार दूसरे देशों से इम्पोर्ट किए हुए वाहनों पर 110 परसेंट ड्यूटी फी लगाती है। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इतने अधिक टैरिफ के चलते टेस्ला भारत में अपना प्लांट बनाने के लिए मजबूर है। डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, अगर हाई टैरिफ से बचने के लिए टेस्ला भारत में अपनी फैक्ट्री बनाती है, तो अमेरिका के लिए सही नहीं होगा। टैरिफ के जरिए दुनिया का हर देश अमेरिका का फायदा उठा रहा है। इसी बीच एलन मस्क भी ट्रम्प का पक्ष लेते दिखे।

Hindi News / Business / Tesla in India: भारत में टेस्ला की 1 अप्रेल से एंट्री पर फंस रहा है यहां पेंच

ट्रेंडिंग वीडियो