scriptAmroha News: किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने सुनाई सजा, 20 साल का कठोर कारावास | Court sentenced accused of raping a teenage girl in Amroha | Patrika News
अमरोहा

Amroha News: किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने सुनाई सजा, 20 साल का कठोर कारावास

Amroha News: यूपी के अमरोहा में किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को दोषी मानते हुए कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है। साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

अमरोहाJan 08, 2025 / 06:47 pm

Mohd Danish

Court sentenced accused of raping a teenage girl in Amroha

Amroha News: किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने सुनाई सजा..

Amroha News Today: अमरोहा में किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को पॉक्सो एक्ट कोर्ट ने 20 साल जेल की सजा सुनाई। कोर्ट ने दोषी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। मामला थाना आदमपुर इलाके के एक गांव का है। गांव में एक किसान का परिवार रहता है। किसान के छोटे भाई के घर नरेंद्र का आना-जाना था। नरेंद्र ने किसान की 17 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया। इससे किशोरी गर्भवती हो गई थी।

गर्भपात के दौरान खुला मामला

बता दें कि 14 अगस्त 2020 को नरेंद्र गर्भवती किशोरी का गर्भपात कराने उसे डॉक्टर के पास ले गया था। इस दौरान किशोरी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। तब आरोपी उसे अस्पताल में छोड़कर वहां ने भाग निकला। जब इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो वह अस्पताल पहुंच गए। पूरा मामला पुलिस को बताते हुए किशोरी के पिता ने नरेंद्र के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें

संभल के बाद अब इस जिले में प्राचीन कुएं की खोदाई, लोगों में खुशी की लहर

सबूतों के आधार पर आरोपी दोषी

मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुकदमे की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश विशेष पॉक्सो एक्ट तृतीय ईश्वर सिंह की अदालत में चल रही थी। अभियोजन पक्ष की ओर से वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी बसंत सिंह सैनी पैरवी कर रहे थे। मंगलवार को कोर्ट ने मुकदमे में आखिरी सुनवाई की। साक्ष्यों और सबूतों के आधार पर कोर्ट ने आरोपी नरेंद्र को दोषी मानते हुए 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

Hindi News / Amroha / Amroha News: किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने सुनाई सजा, 20 साल का कठोर कारावास

ट्रेंडिंग वीडियो