scriptAmroha News: प्रपोज-डे पर लड़की ने ठुकराया प्यार तो बौखलाया प्रेमी, छात्रा से की बदसलूकी | Girl rejected love on proposal day and boyfriend got upset Amroha | Patrika News
अमरोहा

Amroha News: प्रपोज-डे पर लड़की ने ठुकराया प्यार तो बौखलाया प्रेमी, छात्रा से की बदसलूकी

Amroha News: यूपी के अमरोहा में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) ने एक छात्रा से छेड़खानी की। विरोध करने पर उससे मारपीट की गई। CHO ने रोज-डे पर उसे प्रपोज किया था। लड़की ने मना कर दिया तो उसने लड़की के साथ बदसलूकी शुरू कर दी।

अमरोहाFeb 09, 2025 / 11:52 am

Mohd Danish

Girl rejected love on proposal day and boyfriend got upset Amroha

Amroha News: प्रपोज-डे पर लड़की ने ठुकराया प्यार तो बौखलाया प्रेमी..

Amroha News Today: अमरोहा जिले के थाना गजरौला इलाके में एक युवक ने लड़की के साथ शर्मनाक हरकत की है। आरोपी ने लड़की पर मिठाई फेंककर बदसलूकी की। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें

मोदी के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा, विधायक बोले- दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत

लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दुबारा ने हो।

Hindi News / Amroha / Amroha News: प्रपोज-डे पर लड़की ने ठुकराया प्यार तो बौखलाया प्रेमी, छात्रा से की बदसलूकी

ट्रेंडिंग वीडियो