scriptNo Vehicle Zone घोषित हुआ महाकुंभ मेला क्षेत्र, माघी पूर्णिमा स्नान को ऐसे मिलेगी एंट्री | Mahakumbh Mela area declared No Vehicle Zone know entry points for Maghi Purnima Snan | Patrika News
प्रयागराज

No Vehicle Zone घोषित हुआ महाकुंभ मेला क्षेत्र, माघी पूर्णिमा स्नान को ऐसे मिलेगी एंट्री

Mahakumbh Traffic Jam: महाकुंभ मेला क्षेत्र में भारी जाम और बढ़ती भीड़ से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया है।

प्रयागराजFeb 11, 2025 / 10:40 am

Sanjana Singh

No Vehicle Zone घोषित हुआ महाकुंभ मेला क्षेत्र

No Vehicle Zone घोषित हुआ महाकुंभ मेला क्षेत्र

Mahakumbh Traffic Jam: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार जारी है। 12 फरवरी (माघी पूर्णिमा स्नान) को ज्यादा भीड़ होने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन ने महाकुंभ मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। इसके साथ ही, जाम से बचने के लिए यातायात डायवर्जन का रूट भी तैयार किया गया है। 

13 फरवरी तक नया प्लान लागू

प्रशासन द्वारा तैयार किया गया नया आदेश सोमवार की रात आठ बजे से लागू किया गया, जो 13 फरवरी की सुबह 8 बजे तक चलेगा। इसके साथ ही, भीड़ समाप्ति तक महाकुंभ मेला क्षेत्र में सिर्फ प्रशासनिक व चिकित्सीय वाहनों को एंट्री दी जाएगी। आपको बता दें कि स्नान पर्व के दिन अक्षयवट का दर्शन भी बंद रहेगा।

महाकुंभ आने वाले वाहनों के लिए बने 36 पार्किंग स्थल

महाकुंभ आने वाली गाड़ियों के लिए करीब 36 पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। इन पार्किंग स्थलों में श्रद्धालु अपनी गाड़ियों को खड़ी करके संगम स्नान के लिए पैदल रवाना होंगे। इस दौरान सभी अधिकारियों और जवानों को पूरी तरह मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ में ट्रैफिक जाम से हाहाकार, जानिए 5 बड़ी वजहें

यहां पार्क करें अपने वाहन

जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहन

चीनी मिल पार्किंग
पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड
समयामाई मंदिर कछार पार्किंग 
बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग

मिर्जापुर की तरफ से आने वाले वाहन

देवरख उपरहार पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी
टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ/मवईया/देवरख
ओमेंक्स सिटी पार्किंग
गजिया पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी

रीवा-बांदा-चित्रकूट की तरफ से आने वाले वाहन

नवप्रयागम पार्किंग पूर्वी/पश्चिमी/विस्तार
एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग यमुना पट्टी
महेवा पूरब/पश्चिम पार्किंग
मीरखपुर कछार पार्किंग

यह भी पढ़ें

प्रयागराज में जाम का कहर, श्रद्धालु भूखे-प्यासे, अखिलेश यादव ने सरकार पर उठाए सवाल

वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहन

महुआ बाग थाना झूसी पार्किंग (अखाड़ा पार्किंग)
सरस्वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्टेशन
नागेश्वर मंदिर पार्किंग
ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग
शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग

लखनऊ-कुंडा की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए व्यवस्था

गंगेश्वर महादेव कछार पार्किंग
नागवासुकी पार्किंग
बक्शी बांध कछार पार्किंग
बड़ा बागड़ा पार्किंग 
आईईआरटी पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग

अयोध्या-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहन

शिव बाबा पार्किंग

कानपुर-कौशाम्बी की तरफ से आने वाले वाहन यहां पार्क किए जाएंगे

काली एक्सटेंशन प्लाट नंबर 17 पार्किंग
इलाहाबाद डिग्री कॉलेज मैदान
दधिकांदो मैदान पार्किंग

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / No Vehicle Zone घोषित हुआ महाकुंभ मेला क्षेत्र, माघी पूर्णिमा स्नान को ऐसे मिलेगी एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो