स्पीड ब्रेकर बना हादसे की वजह, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
मृतक की पहचान 30 वर्षीय मुकेश पुत्र रघुनाथ सिंह के रूप में हुई है। वह अपने बड़े भाई दयाराम के साथ कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहा था। दोनों भाई गांव कैली पत्रासी (जनपद अमरोहा) से कांवड़ यात्रा पर निकले थे। हादसे के वक्त मुकेश ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठा हुआ था, लेकिन जैसे ही वाहन कपासी चौकी के पास बने एक स्पीड ब्रेकर से गुजरा, ट्रॉली उछल गई और मुकेश संतुलन खो बैठा। वह सिर के बल सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दयाराम की तहरीर पर पुलिस ने शुरू की जांच, पोस्टमार्टम कराया गया
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक का भाई दयाराम डिडौली थाना पहुंचा और इस मामले में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह एक दुर्घटनावश हुई मौत है, और क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य बनी हुई है।
परिजनों में मातम, ग्रामीणों में आक्रोश
इस हादसे के बाद मृतक के गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कई जगहों पर सड़क पर बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकर बिना संकेतक या चेतावनी के बने हुए हैं, जिससे ऐसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं।
कांवड़ यात्रा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ज़रूरी
गौरतलब है कि सावन के महीने में लाखों की संख्या में कांवड़िए हरिद्वार और गंगोत्री से पवित्र जल लेकर अपने-अपने गांवों में शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए जाते हैं। इस दौरान कई बार लापरवाही, तेज रफ्तार वाहन, और असुरक्षित साधनों के कारण ऐसे हादसे सामने आते हैं।