script10 करोड़ की घोषणा, बजट के इंतजार में स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स का खाका धुंधला | Announcement of 10 crores, blueprint of sports complex is blurred waiting for budget | Patrika News
अनूपपुर

10 करोड़ की घोषणा, बजट के इंतजार में स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स का खाका धुंधला

स्पोट्र्स काम्प्लेक्स के लिए सिर्फ भूमि चिन्हित करने तक सीमित कार्रवाई, बजट के लिए कलेक्टर ने राज्य शासन को भेजा प्रस्ताव

अनूपपुरApr 09, 2025 / 12:25 pm

Sandeep Tiwari

जिला मुख्यालय में स्पोटर्स काम्प्लेक्स बनाए जाने के लिए अभी नगर वासियों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। बताया गया कि बजट प्राप्त न होने के कारण अभी तक इसका कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। वहीं प्रशासन शासन स्तर पर पत्राचार करते हुए बजट की मांग भी की जा रही है। जिला मुख्यालय में खेल सुविधाओं को देखते हुए अभी कोई बेहतर व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। लंबे समय से यहां स्पोटर्स काम्प्लेक्स की मांग नगर वासी कर रहे हैं। बीते वर्ष स्पोटर्स काम्प्लेक्स प्रारंभ किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी जो की अभी तक पत्राचार में ही उलझ कर रह गई है। अगस्त 2024 में सावन महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव अनूपपुर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जहां कार्यक्रम के दौरान ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने जिला मुख्यालय में खेलकूद गतिविधियों के लिए बेहतर सुविधा दिलाने की मांग की थी जिस पर मुख्यमंत्री ने अनूपपुर में 10 करोड़ रुपए की लागत से स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स बनाए जाने की घोषणा की थी। घोषण के बाद से अभी तक स्पोट्र्स काम्प्लेक्स के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो पाई है।

निर्माण के लिए चिन्हित की गई भूमि

जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम सकरिया में पुलिस लाइन कॉलोनी के पीछे 7 एकड़ भूमि चिन्हित कर ली है। जिला मुख्यालय में स्पोटर्स काम्प्लेक्स निर्माण के लिए कहीं भी पर्याप्त भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण बस्ती मार्ग पर स्थित इस भूमि का चयन किया गया है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रशिक्षक रामचंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पोट्र्स कांप्लेक्स निर्माण के लिए भूमि चिन्हित किया गया है तथा आगे की कार्रवाई प्रशासन स्तर पर जारी है।

स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में लोगों को मिलेगी इस तरह की सुविधा

स्पोट्र्स कांप्लेक्स प्रारंभ हो जाने से जिले वासियों को इसका लाभ मिलेगा। जहां पर एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, फुटबॉल बास्केटबॉल, हैंडबॉल, खो-खो खेलों के लिए सर्व सुविधायुक्त कांप्लेक्स तैयार किया जाएगा। साथ ही यहां 100 खिलाडिय़ों के बैठने के लिए व्यवस्था रहेगी। साथ ही जिम भी यहां पर बनाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए यह काम्पलेक्स कारगर साबित होगा जहां अनूपपुर से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडिय़ों को भी सर्व सुविधा युक्त खेल मैदान का लाभ मिल सकेगा।

बजट के लिए शासन को भेजा प्रस्ताव

स्पोटर्स कांप्लेक्स के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा के 7 महीने बीत जाने के बावजूद अभी तक बजट प्राप्त नहीं हो पाया है जिसको लेकर के जिला प्रशासन में राज्य शासन को स्पोट्र्स कंपलेक्स निर्माण का प्रस्ताव भेजा है जिस पर अभी तक बजट की प्राप्ति नहीं हो पाई है। प्रशासन ने इसके निर्माण को लेकर के अपने स्तर पर सारी तैयारी पूर्ण कर ली है, जिससे बजट प्राप्त होते ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Hindi News / Anuppur / 10 करोड़ की घोषणा, बजट के इंतजार में स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स का खाका धुंधला

ट्रेंडिंग वीडियो