कार समेत नाले में बहा परिवार, एक कि.मी दूर महिला का शव मिला, पिता और दो बच्चे अब भी लापता
MP News : भारी बारिश के बीच अमरकंटक रोड पर स्थित किरर घाट के सजहा नाले एक कार बह गई। कार में पति-पत्नी और दो बच्चे सवार थे। देर रात तक रेस्क्यू के दौरान महिला का शव बरामद हुआ, लेकिन कार समेत पति और दो बच्चों का अब भी कोई सुराग नहीं मिला है।
Family swept away in drain with car (Photo source: Patrika input)
MP News : मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में जहां एक तरफ भारी बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ रविवार रात को अमरकंटक रोड के राजेंद्र ग्राम मार्ग के अंतर्गत आने वाले किरर घाट के सजहा नाले में एक एक करके दो कारें बह गईं। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से एक कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया तो वहीं, दूसरी तरफ एक अन्य स्विफ्ट डिजायर कार नाले के तेज बहाव में बह गई, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे।
मामले की जांच में जुटी पुलिस के अनुसार, बहाव में लापता कार सवारों की पुष्टि हो गई है। कार के अंदर किरर गांव का एक परिवार, जिसमें पति-पत्नी और दो बच्चे ( कुल 4 सदस्य ) सवार थे। परिवार अमरकंटक घूम कर वापस घर लौट रहा था, तभी नाले में आई बाढ़ ने वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। रेस्क्यू टीम ने देर रात को कार सवार महिला का शव तो बरामद कर लिया, लेकिन लगभग डेढ़ किलोमीटर सर्चिंग के बावजूद कार के साथ-साथ उसमें सवार पति और दो बच्चों का अबतक कोई सुराग नहीं लग सका है। फिलहाल, सर्चिंग अभियान अब भी जारी है।
पति और बच्चे अब भी लापता
कार समेत नाले में बहा परिवार (Photo Source- Patrika Input) कार में जो लोग सवार थे उनकी पहचान प्रशासन ने कर ली गई है। प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, नाले के बहाव में लापता हुई कार में 38 वर्षीय चंद्रशेखर यादव, उनकी पत्नी स्टाफ नर्स 37 वर्षीय प्रीति यादव और दो बच्चे शामिल हैं। कार सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य और किरर गांव के ही रहने वाले थे। देर रात को रेस्क्यू में जुटी टीम को सजाहा के पास बकान नदी में महिला का शव मिल गया था, लेकिन कार समेत परिवार के अन्य तीन सदस्यों का अबतक कहीं कोई सुराग नहीं लग सका है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने बताया कि, पुष्पराजगढ़ एसडीओपी समेत हाइवे यातायात प्रभारी राजेंद्र ग्राम से अनूपपुर मार्ग पर गश्त पर थे। तभी उन्हें एक कार सजहा नाले में अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिरती दिखी। उन्होंने तत्काल ही स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि, एक अन्य कार भी नाले में बही है। उसमें एक परिवार सवार था। घटना को गंभीरता से लेते हुए यातायात प्रभारी ने रेस्क्यू टीम को सूचना दी, जिसके बाद आधी रात को संबंधित कार सवार प्रीती यादव का शव बरामद कर लिया गया, जबकि अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
Hindi News / Anuppur / कार समेत नाले में बहा परिवार, एक कि.मी दूर महिला का शव मिला, पिता और दो बच्चे अब भी लापता