ग्रामीण ने पेड़ को ही बना लिया अपना आशियाना
ग्राम पंचायत क्योटार के कुसुमहाई गांव से लगे पाड़ाडोल जो जंगल से लगा हुआ है वहां दो-तीन घरों को कई बार नुकसान पहुंचाने के कारण दऊवा बैगा ने घर के पास स्थित एक पेड़ के ऊपर अपना उपयोगी सामान बांध कर रख दिया है। पेड़ में एक खाट रखकर ग्रामीण रात्रि के समय यहीं अकेले रहकर हाथियों के विचरण पर निगरानी रख रहा है। शाम होते ही अपने परिवार के अन्य सदस्यों को हाथियों के डर एवं सुरक्षा की दृष्टि से गांव भेज देता है तथा खुद अकेले यहां पर रहकर हाथियों पर नजर रखकर ग्रामीणों को इसकी सूचना देता है।