scriptहाथियों से बचाने पेड़ पर टांग दिया जरूरी सामान, सोने के लिए खटिया भी लगाई | Patrika News
अनूपपुर

हाथियों से बचाने पेड़ पर टांग दिया जरूरी सामान, सोने के लिए खटिया भी लगाई

कुकुरगोड़ा में घर में तोडफ़ोड़ कर अनाज को हाथियों ने बनाया आहार

अनूपपुरApr 12, 2025 / 12:15 pm

Sandeep Tiwari

छग से जिले में घुसे तीन हाथी लगातार ग्रामीणों के घरों और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाथियों ने अब कुकुरगोडा गांव में ग्रामीण के घर में तोडफ़ोड़ की। तीनों हाथी ग्राम पंचायत कुकुरगोंड़ा के कोसमटोला में झुमुकलाल पिता आलमशाय सिंह के घर में तोडफ़ोड़ कर घर के अंदर रखी खाने की सामग्री को अपना आहार बनाते हुए शुक्रवार को दिन में धनगवां बीट के जंगल रहे। जंगल में तेंदू, बांस सहित अनेकों प्रजाति के पेड़ बहुतायत मात्रा में होने एवं पेयजल व्यवस्था के लिए आमापानी, जुगवारी धार एवं सोननदी होने की वजह से डेरा जमाए हुए हैं। हाथियों के विचरण पर वन विभाग गस्ती दल तैयार कर पूरी रात हाथियों के विचरण पर ग्रामीणों की मदद से सूचनाएं प्राप्त कर निरंतर निगरानी बनाए हुए है।

ग्रामीण ने पेड़ को ही बना लिया अपना आशियाना

ग्राम पंचायत क्योटार के कुसुमहाई गांव से लगे पाड़ाडोल जो जंगल से लगा हुआ है वहां दो-तीन घरों को कई बार नुकसान पहुंचाने के कारण दऊवा बैगा ने घर के पास स्थित एक पेड़ के ऊपर अपना उपयोगी सामान बांध कर रख दिया है। पेड़ में एक खाट रखकर ग्रामीण रात्रि के समय यहीं अकेले रहकर हाथियों के विचरण पर निगरानी रख रहा है। शाम होते ही अपने परिवार के अन्य सदस्यों को हाथियों के डर एवं सुरक्षा की दृष्टि से गांव भेज देता है तथा खुद अकेले यहां पर रहकर हाथियों पर नजर रखकर ग्रामीणों को इसकी सूचना देता है।

Hindi News / Anuppur / हाथियों से बचाने पेड़ पर टांग दिया जरूरी सामान, सोने के लिए खटिया भी लगाई

ट्रेंडिंग वीडियो