scriptखनिज विभाग ने मिट्टी डालकर बंद कराया अवैध कोयला खदान | Patrika News
अनूपपुर

खनिज विभाग ने मिट्टी डालकर बंद कराया अवैध कोयला खदान

अनूपपुर. बिजुरी थाना अंर्तगत छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र मझौली पंचायत के पिपरिया में कोयला उत्खनन का अवैध कारोबार लगभग दो महीने से चल रहा था। पत्रिका लगातार इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा था। मंगलवार को भी पत्रिका ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया जिस पर संज्ञान लेते हुए खनिज विभाग […]

अनूपपुरJan 09, 2025 / 11:48 am

Sandeep Tiwari

अनूपपुर. बिजुरी थाना अंर्तगत छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र मझौली पंचायत के पिपरिया में कोयला उत्खनन का अवैध कारोबार लगभग दो महीने से चल रहा था। पत्रिका लगातार इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा था। मंगलवार को भी पत्रिका ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया जिस पर संज्ञान लेते हुए खनिज विभाग ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से अवैध खदान को बंद कराया। जिस स्थान पर कोयले का उत्खनन किया जा रहा था वहां मंगलवार की दोपहर खनिज निरीक्षक ईशा वर्मा सहित अन्य स्टाफ ने पहुंचते हुए कोयले का अवैध कारोबार को बंद कराया। उत्खनन स्थल को जेसीबी मशीन के माध्यम से मिट्टी की भरपाई कराते हुए बंद करा दिया है। कोल माफिया यहां नियम विरुद्ध तरीके से कोयले का अवैध उत्खनन लगातार कर रहे थे, जिसके बाद खनिज विभाग ने पूर्व में यहां मौका निरीक्षण किया था जिसके बाद काफी दिनों तक उत्खनन को रोकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई जिसके कारण लगातार यहां कोयले का अवैध उत्खनन जारी था।
विभाग को दें सूचना

पत्रिका में खबर का प्रकाशन होने के बाद मंगलवार को खनिज विभाग भी हरकत में नजर आया। अवैध कोयला खदान को जेसीबी से बंद करने के बाद ग्रामीणों से संपर्क करते हुए उन्हें भी पुन: अवैध उत्खनन होने की दशा में विभाग को सूचित करने के लिए कहा गया।

Hindi News / Anuppur / खनिज विभाग ने मिट्टी डालकर बंद कराया अवैध कोयला खदान

ट्रेंडिंग वीडियो