scriptCG News: स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, चिमनी गिरने से 24 मजदूर दबे, 4 की मौत की आशंका | CG News: Major accident in steel plant, 4 feared dead | Patrika News
बिलासपुर

CG News: स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, चिमनी गिरने से 24 मजदूर दबे, 4 की मौत की आशंका

CG News: अभी तक एक मजदूर को बाहर निकाला गया है। घायल मजदूर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अन्य के दबे होने की सूचना है..

बिलासपुरJan 09, 2025 / 06:10 pm

चंदू निर्मलकर

cg news
CG News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली के सरगांव स्थित कुसुम स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है। फैक्ट्री की चिमनी गिरने से 24 मजूदर दब गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि इनमें से 4 मजदूरों की मौत हो गई है। एक मजदूर को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया है। वहीं अन्य मजदूरों को निकालने का काम जारी है।

CG News: हादसे के बाद मचा बवाल

जानकारी के अनुसार हादसा दोपहर की बताई जा रही है। सरगांव स्थित कुसुम इस्मेल्टर्स प्लांट में अचानक भारी भरकम चिमनी गिर गया। इसकी चपेट में लगभग 25 मजदूर आ गए। खबरों की माने तो हादसा प्रबंधन की लापरवाही से हुआ है। हादसे के बाद फैक्ट्री में बचाल मच गया। दरअसल अन्य मजदूरों को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था। वहीं शोर शराबे के बाद दबे मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। अभी तक एक मजदूर को बाहर निकाला गया है। घायल मजदूर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अन्य के दबे होने की सूचना है।
यह भी पढ़ें

CG News: बिना नंबर के शहर में दौड़ रहे अनफिट वाहन, सड़क दुर्घटना हुई तो जिम्मेदार कौन?

खबर है कि 4 मजदूरों की मौत हो गई हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इधर सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची है और प्रशासन अपने स्तर पर मलबे में दबे मजदूरों का रेस्क्यू कर बाहर निकालने का काम कर रही है। अभी तक मामले में प्लांट प्रबंधन ने बयान नहीं दिया है।

Hindi News / Bilaspur / CG News: स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, चिमनी गिरने से 24 मजदूर दबे, 4 की मौत की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो