18 किमी की रेल लाइन
अडानी समूह ने ताप विद्युत गृह परियोजना को प्रारंभ करने का कार्य शुरू कर दिया है। इसके अंतर्गत कटकोना से तरसिली तक 18 किलोमीटर रेल लाइन कोयला परिवहन के लिए बिछाई जाएगी। इसके लिए भूमि के सर्वे का कार्य प्रशासन के निर्देश पर राजस्व विभाग ने प्रारंभ कर दिया है। कोयला परिवहन करने के साथ ही साइडिंग का निर्माण किया जाएगा। इससे आठ गांवों के 800 किसानों की भूमि प्रभावित हो रही है। जिसमें कटकोना, बैहा टोला, मैन टोला, भाठाडाड, डोंगरिया खुर्द, कोरया खुर्द, कोठी और तरसिली गांव शामिल है।
एक माह में सर्वे पूर्ण कर देनी है रिपोर्ट
राजस्व विभाग को एक महीने के भीतर सर्वे का कार्य पूर्ण करते हुए रेल लाइन से प्रभावित हो रही भूमि की जानकारी देनी है। ड्रोन सर्वे भी किया जा रहा है। सर्वे का कार्य पूर्ण होने के पश्चात परियोजना से प्रभावित होने वाले भूमि का अधिग्रहण प्रारंभ किया जाएगा इसके बाद इस पर रेल लाइन का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
12 वर्ष बाद प्लांट का रास्ता हुआ साफ
12 वर्ष बाद पॉवर प्लांट का रास्ता साफ हो रहा है। कई बार इसको लेकर के स्थानीय ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर रोजगार प्रदान किए जाने में हो रही देरी और भू अर्जन के बाद कृषि कार्य के लिए भूमि उपलब्ध न होने संबंधी शिकायत भी दर्ज कराई थी। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री ने भी कंपनी को प्रारंभ किए जाने को लेकर के पत्राचार किया था। स्थानीय ग्रामीण सूर्य तिवारी ने बताया कि प्लांट शुरू होने से गांव में रोजगार के साथ ही व्यवसाय के लिए अवसर प्राप्त होंगे। ग्रामीण रामप्रकाश केवट ने बताया कि काफी समय से उन्हें इसका इंतजार था मुआवजा मिलने के बाद रोजगार के लिए इंतजार करते-करते कई वर्ष बीत गए। अब इसका लाभ हमें मिल पाएगा।