शहर में 15 मई को सराफा व्यापारी रामेश्वर सोनी व नंदकिशोर सोनी ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। दोनों मृतक सगे भाई थे। जिनका शनिवार को तीसरे का कार्यक्रम था। कान्हा सोनी पुत्र रामेश्वर सोनी और दीपक सोनी पुत्र नंदकिशोर सोनी उनकी अस्थियां लेकर समाज के लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और एएसपी से यह शिकायत की। सूदखोरों के साथ डीसीबी बैंक के कर्मचारी पर भी प्रताड़ित करने व धमकाने का आरोप लगाया और कहा कि इन्हीं लोगों की बार-बार की प्रताड़ना से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या की है।
कार्रवाई न होने पर किया ज्यादा प्रताड़ित
दोनों मृतक सराफा व्यापारियों के पुत्रों ने एएसपी से की गई शिकायत में कहा कि सूदखोरों ने कर्ज से अधिक रुपया ले लिया था, इसके बाद भी और रुपया देने का निरंतर दबाव बना रहे थे। जिसकी पूर्व में दोनों मृतकों ने थाने में भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और सूदखोरों ने ज्यादा प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मृतकों के पुत्रों व समाजजनों ने प्रताड़ित करने व धमकाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। मामला पंजीबद्ध किया जाएगा और जिनके भी नाम शामिल होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जांच की जा रही है।- गजेंद्रसिंह कंवर, एसपी