scriptकांग्रेस के पूर्व विधायक पर भड़का यादव समाज, वायरल वीडियो में दी थी गोली मारने की धमकी | Yadav community got angry on Gopal Singh Chauhan Viral video in ashoknagar mp news | Patrika News
अशोकनगर

कांग्रेस के पूर्व विधायक पर भड़का यादव समाज, वायरल वीडियो में दी थी गोली मारने की धमकी

Gopal Singh Chauhan Viral video: चंदेरी के पूर्व विधायक गोपालसिंह चौहान के वायरल वीडियो पर यादव समाज भड़क गया। रैली निकाली, पुतला जलाया और पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए।

अशोकनगरMay 16, 2025 / 10:28 am

Akash Dewani

Yadav community got angry on Gopal Singh Chauhan Viral video in ashoknagar mp news
Gopal Singh Chauhan Viral video: कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपालसिंह चौहान के खिलाफ यादव समाज लामबंद हो गया है। समाज ने रैली निकालकर विरोध जताया। चौहान के सभी शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने व जिलाबदर करने और जिन एफआइआर में खात्मा लग चुका है, उनकी फिर जांच कराने की मांग की है। साथ ही पुलिस पर चौहान को बचाने छोटी कार्रवाई करने का आरोप लगाया।
मामला अशोकनगर के चंदेरी के पूर्व विधायक गोपालसिंह चौहान के वायरल वीडियो से जुड़ा है। इस वीडियो में डग्गीराजा ने कहा था कि मेरी गोली से 6-6 यादव मरेंगे। इस टिप्पणी पर यादव समाज की गुरुवार को शहर के श्रीकृष्ण संस्थान में बैठक हुई जिसे समाज के वरिष्ठ लोगों ने संबोधित किया।
यह भी पढ़े – कर्ज से परेशान बैंक कर्मचारी ने दी जान, नसें काटीं, दर्द से कराहती रही युवती- मां बचा लो

कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन, फूंका पुतला

यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव, भाजपा नेता महेंद्र यादव, विधायक बृजेंद्रसिंह यादव, पूर्व विधायक राजकुमारसिंह यादव के नेतृत्व में चौहान के खिलाफ हाथों में तती लेकर शहर में रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की। कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया। इस अवसर पर चौहान का पुतला भी जलाया गया। प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान शहर में बड़ी संया में पुलिस बल तैनात रहा और कलेक्ट्रेट गेट पर भी तीन लेयर में सुरक्षा लगाई गई। इस दौरान कोलारस विधायक महेंद्रसिंह यादव भी मौजूद रहे।

दो गुटों में बंटा समाज

प्रदर्शन को लेकर समाज दो गुटों में बंटा नजर आया। जिले में पहली बार यादव समाज किसी प्रदर्शन में राव परिवार के बिना किसी उतरी। चौहान के खिलाफ प्रदर्शन था तो सभी जनप्रतिनिधि एकमत थे। जिपं अध्यक्ष अजयप्रतापसिंह यादव ने भी प्रदर्शन में शामिल होने आग्रह किया था लेकिन देर रात उन्होंने वीडियो व पोस्ट डालकर प्रदर्शन को स्थगित बता दिया। पूर्व सांसद केपी यादव ने भी इस पोस्ट को शेयर किया। तो समाज के अन्य जनप्रतिनिधियों को रात में ही लाइव आकर व पोस्टें डालकर समाज के लोगों को प्रदर्शन में बुलाना पड़ा। प्रदर्शन में राय परिवार से कोई शामिल नहीं हुआ।
यह भी पढ़े – महिलाएं सावधान! खाने पर मौजूद इस चीज से बढ़ रहा Ovary कैंसर का खतरा

भाजपा विधायक ने उठाई जांच की मांग

गोपालसिंह चौहान तीन बार विधायक रह चुके हैं। उनका क्षेत्र में आतंक व्याप्त है। उनके विरुद्ध दर्ज कई अपराधों में पुलिस ने किस आधार पर खात्मा रिपोर्ट लगाई, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से इसकी जांच कराई जाए। जिलाबदर की कार्रवाई करें व चौहान व उनके परिवार के सभी शस्त्र लाइसेंस निलंबित करें, जिन्होंने कई वर्ष से सरकारी जगह पर कब्जा कर रखा है और निवास बना है व 200 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा है, उस पर भी कार्रवाई करें। वायरल वीडियो में गोपालसिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा ने केरल, कोलकाता एवं मुंबई आदि शहरों से लोगों के नाम हिरावल, सुखवारा व बड़ेरा आदि में फर्जी मतदाता बढ़वाने का कहा, इसकी गंभीरतापूर्वक जांच हो।

यादव महासभा नाराज

बैठक संबोधित करते हुए यादव महासभा प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा यादव समाज सर्वसमाज के साथ मिलकर सामाजिक कार्य करती है, लेकिन समाज से कोई घृणा या ऐसे वक्तव्य कतई बर्दाश्त नहीं। पूर्व मंत्री व मुंगावली विधायक बृजेंद्रसिंह यादव ने कहा कि जिनके अंदर समाज के प्रति ऐसा जहर घुला है, यादव समाज को रघुवंशी से, रघुवंशी को लोधी से और लोधी को बाह्मण से लड़ाकर राजनीतिक रोटियां सेंकते हैं प्रशासन कार्रवाई करे। आगामी समय में वह खामियाजा भुगतेंगे। वीडियो में कई ऐसे राज उगले हैं, जिनकी गहरी जांच होना चाहिए। उनका मकान सरकारी जगह पर बना हैं, जिस पर बुलडोजर चलना चाहिए।

Hindi News / Ashoknagar / कांग्रेस के पूर्व विधायक पर भड़का यादव समाज, वायरल वीडियो में दी थी गोली मारने की धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो