![ashoknagar](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/02/ashoknagar.jpg?w=640)
एमपी में पटवारियों पर बड़ा एक्शन, मचा हड़कंप
वापस लौटने के बाद उन्हें व्हाट्सएप पर एक फोटो मिली। जिस पर महिला के गुम होने की सूचना लिखी थी तो परिजन बड़ी उत्सुकता के साथ उन्हें लेने प्रयागराज पहुंच गए, लेकिन वहां चार दिन तक दर-दर भटकने के बाद भी उन्हें तुरसा बाई की कोई जानकारी नहीं लग सकी। वृद्ध महिला को ढूंढने गए उनके बेटे जगभान ने बताया कि जब वह आठ नंबर चौकी पर पहुंचे तो वहां बोले कि हां फोटो तो यहीं का है, लेकिन आपकी शिकायत रद्द कर दी है । फिर कुछ देर बाद परिजनों से कहा कि उन्हें सुपुर्द कर दिया है। इस तरह गोल-गोल जवाब देते रहे।