केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुंगावली में पुरानी कृषि उपज मंडी प्रांगण में जनसमस्या निवारण शिविर में लोगों की समस्याएं जानीं। इस दौरान 1500 लोगों ने अपनी समस्याओं या शिकायतों के संबंध में आवेदन दिए। आमजन से प्राप्त आवेदनों को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने साथ बैग में रख लिया।
कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन, विधायक बृजेंद्र सिंह यादव, अर्जुन यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष मोदी आदि की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जन सुनवाई में आवेदकों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हमारी प्राथमिकता है। सरकार हर व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
…तब तक कोई जनसुनवाई नहीं
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह भी कहा कि यहां मिले आवेदनों की सूची तैयार की जा रही है। इन आवेदनों का जब तक निराकरण नहीं हो जाता तब तक आगे कोई जनसुनवाई नहीं होगी। आवेदनों के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
शिविर में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ वितरण किए गए और हितग्राहियों को योजना के लाभ के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जनपद पंचायत द्वारा 8 पट्टे दिए गए, दो हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह योजना प्रोत्साहन राशि 2 लाख के साथ बैटरी वाली साइकल व कान के उपकरण वितरित किए। तीन हितग्राहियों को प्रधानमंत्री खाद्य सूक्ष्म उन्नयन योजना की राशि दी, नगर परिषद ने तीन हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि के दो-दो लाख रुपए दिए। इस दौरान पीएम आवास भी वितरित किए गए। राजस्व विभाग ने एक हितग्राही को योजना का लाभ दिया।
बता दें कि पिछोर में जनसुनवाई के बाद आवेदन फेंके जाने के मामले में लापरवाही बरतने वाले 5 कर्मचारियों, पटवारी दीपक शर्मा, पटवारी दीपक दांगी, प्रतीक पाराशर, सहायक ग्रेड 3 प्रमोद वर्मा, सहायक ग्रेड 3 प्रशांत शर्मा को निलंबित किया गया है। इसके अतिरिक्त पंजीयन काउंटर पर जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई के लिए एसडीएम द्वारा प्रस्ताव भेजा गया है। जिन लोगों ने माहौल को बिगाडऩे की कोशिश की, कलेक्टर ने उनपर कार्रवाई के लिए पिछोर एसडीएम को आदेशित किया है।