इन्हीं में से कुछ भविष्यवाणियां भारत पाक युद्ध 2025 को लेकर भी बताई जातीं हैं, जो पहलगाम आतंकी हमला और भारत की स्ट्राइक के बाद फिर चर्चा में हैं, आइये जानते हैं भारत पाक युद्ध 2025 (India Pakistan War 2025) से जुड़ी किन भविष्यवाणियों को बाबा वेंगा की भविष्यवाणी बताई जा रही है और वो क्या हैं ..
अप्रैल में न्यूयॉर्क पोस्ट में द डेली मेल के रिफरेंस से खबर प्रकाशित की गई है कि, जिसमें 2025 पर बाबा वेंगा के पूर्वानुमानों की चर्चा है। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार बाबा वेंगा ने अपने निधन से पूर्व वर्ष 2025 में विश्व में घटित होने वाली भयानक घटनाओं की चर्चा की है। चूंकि 9/11, राजकुमारी डायना की मृत्यु और चीन का उदय आदि से संबंधित उनकी भविष्यवाणियों को सच माना जाता है। इसलिए भारत पाकिस्तान के तनाव को बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से जोड़ रहे हैं।
न्यूयार्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि ‘2025 विनाशकारी भूकंप लाएगा’, इस भविष्यवाणी को म्यांमार के भूकंप से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें 7.7 तीव्रता के भूकंप से 1,700 से अधिक लोगों की मौत हुई। वहीं थाईलैंड के भूकंप से सैकड़ों लोगों की जान जाने को भी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के सच होने की कड़ी में ही देखा गया। इसलिए बाबा वेंगा की 2025 को लेकर की गई अन्य भविष्यवाणियों को भारत पाक युद्ध से कनेक्ट किया जा रहा है।
2025 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी (Baba Vanga Prediction on 2025)
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार 2025 में यूरोप में भयंकर युद्ध छिड़ सकता है, जिससे देश दुनिया में आर्थिक तबाही आ सकती है। न्यूयार्क पोस्ट के अनुसार बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि 2025 में मानवता का पतन शुरू होगा और दुनिया 5079 तक खत्म हो जाएगी।
भारत पाक युद्ध 2025 पर नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी (Nostradamus prediction on Indo-Pak war and Hinduism)
फ्रांस के छोटे-से गांव सेंट रेमी में 14 दिसंबर 1503 को जन्मे नास्त्रेदमस ने कई भविष्यवाणियां की हैं, दुनिया में बड़ी संख्या में लोग इन पर यकीन करते हैं। इधर, नास्त्रेदमस की कही जाने वाली कुछ डरावनी भविष्यवाणियों को 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नास्त्रेदमस ने अपनी किताब लेस प्रोफेटिज में भारत और हिंदू धर्म को लेकर भी भविष्यवाणी की गई है। इसके अनुसार भारत को तैयार रहना चाहिए वर्ना हाथी यानी पाकिस्तान अपनी सेना के साथ उसे आश्चर्यचकित कर सकता है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि नास्त्रेदमस ने 2025 में भारत पाकिस्तान में परमाणु युद्ध के बारे में शायद कही हो।
साथ ही कहा जाता है कि नास्त्रेदमस ने कहा है कि 21 वीं सदी में एक प्रायद्वीप जहां पर 3 समुद्र मिलते हैं वहां का हिंदू नेता शत्रुओं का सफाया करेगा, वग गुरुवार के दिन और पूजा पाठ को अहमियत देगा। वह पूरी दुनिया पर छा जाएगा। पूरे एशिया को जोड़कर रखेगा। इस भविष्यवाणी को भारत से जोड़कर देखा जाता है।