scriptBirth Date 8: आपकी बर्थ डेट 8, 17, 26 है तो जानें किस ग्रह का होगा असर, क्या करियर में मिलेगा ऊंचा मुकाम और कैसा रहेगा भाग्य | Birth Date 8 Numerology Shani ka Number If birthay number 8 then What is my numerology by date of birth Mulank 8 personality birth date fortune | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Birth Date 8: आपकी बर्थ डेट 8, 17, 26 है तो जानें किस ग्रह का होगा असर, क्या करियर में मिलेगा ऊंचा मुकाम और कैसा रहेगा भाग्य

What is my numerology by date of birth: आप में से कई लोग जानना चाहते होंगे बर्थ डेट के हिसाब से इनका भविष्य और करियर कैसा होगा। यदि आपका जन्म 8 तारीख को हुआ है तो यहां जानिए कैसा रहेगा आपका भाग्य और करियर

नई दिल्लीJan 08, 2025 / 11:27 am

Pravin Pandey

Birth Date 8 Numerology

Birth Date 8 Numerology: 8 तारीख को जन्मे लोगों का स्वभाव और भाग्य कैसा होता है

Mulank 8: अंक ज्योतिष के अनुसार यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 8 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 8 होगा। इसके अलावा 17 और 26 तारीख को जन्मे लोगों का भी मूलांक 8 होगा।

अंक ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति के बर्थ डेट से ही मूलांक और भाग्यांक फिक्स हो जाता है और यह पूरे जीवनकाल में एक ही रहता है। क्योंकि जन्म के समय ग्रहों की जो स्थितियां होती हैं, वह पूरे जीवन में असर डालती हैं और इसी मूलांक के अनुसार अंक ज्योतिष में भाग्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता चलता है। आइये जानते हैं मूलांक 8 वालों का करियर, स्वभाव और भाग्य कैसा होता है।

शनि का नंबर 8 (Shani Ka Number)

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 8 के स्वामी ग्रह शनि हैं। वैदिक ज्योतिष में इन्हें कर्मफलदाता और दंडाधिकारी कहा गया है। मान्यता है कि जो जितना प्रयास करता है, उसी हिसाब से शनि फल देते हैं। इसलिए मेहनत करने वालों को ऊंचा मुकाम मिलता है, लेकिन जिंदगी में कुछ पाने के लिए संघर्ष भी करना पड़ता है।
shani ka number 8 personality career

अंतर्मुखी होते हैं मूलांक 8 वाले

अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का मूलांक 8 होता है, वो लोक अंतर्मुखी, शांत और निश्छल होते हैं। ये प्रचार-प्रसार से दूर रहकर अपने काम को करते रहते हैं। ये हर बात पर गंभीरता से विचार करते हैं।
ये भी पढ़ेंः Birth Date Numerology: 3 जनवरी को हुआ है आपके बेबी का जन्म तो अंक ज्योतिष से जानिए कैसा हो सकता है स्वभाव

धीरे-धीरे मिलती है सफलता

अंक ज्योतिष के अनुसार शनि धीमी चाल से चलने वाला और ग्रह है। उसके प्रभाव के कारण मूलांक 8 के लोग भी धीरे-धीरे ही सफलता पाते हैं। इनके काम में अक्सर रूकावट आती रहती है। लेकिन स्वामी ग्रह की तरह ही मूलांक 8 वाले दुनिया में बड़े काम करते हैं। हालांकि समाज के लोग इनको अधिक महत्व नहीं देते, जिससे ये एकाकी जीवन जीने लगते हैं।

कभी निराश नहीं होते और लक्ष्य पूरा करके ही रहते हैं

मूलांक 8 वाले लोग कभी निराश नहीं होते हैं, और जो ठान लेते हैं, उसे पूराकर ही रहते हैं। लेकिन ये या तो अत्यंत सफल होते हैं या असफल, मूलांक 8 वाले मध्यम स्थिति में कम ही दिखते हैं।
birth date fortune svabhav

मूलांक 8 शिक्षा, करियर और आर्थिक जीवन

मूलांक 8 वाले लोग संघर्ष के साथ अच्छी शिक्षा पाते हैं बशर्ते कठिनाइयों से हार न मान लें। ऐसी स्थिति में इनकी शिक्षा अधूरी रह जाती है। आर्थिक स्थिति की बात करें तो इनमें बचत की अच्छी आदत होती है और ये मेहनत से अच्छी आर्थिक स्थिति में पहुंचते हैं। सोच समझकर धन खर्च करने से ये धनवान बन जाते हैं।

मूलांक 8 वाले परिश्रम वाले पेशों की ओर झुकाव रखते हैं। ये अक्सर डॉक्टर, केमिस्ट, हार्डवेयर स्टोर, ट्रांसपोर्टर, ठेकेदार, मशीनरी पर काम करने वाले, बीमा एजेंट, प्रिंटिंग प्रेस आदि के कामों में सफल होते देखे जाते हैं। कुछ लोग मजदूरी करते भी मिलते हैं।
ये भी पढ़ेंः Numerology Number 4: लवर की बर्थ डेट से जानें उसकी कमियां और खूबियां, 4 जनवरी को जन्मे लोगों में होती हैं ये विशेषताएं

मूलांक 8 रिलेशन और लवलाइफ

मूलांक 8 रिलेशन और लवलाइफ के अनुसार इनका मित्रों, परिजनों, भाई-बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं या सामान्य ही रहता है। इनके मित्र कम होते हैं और पिता से मतभेद की आशंका रहती है। हालांकि मूलांक 3, 4, 5, 7, 8 के लोगों से लगाव होता है।
इनकी लवलाइफ में स्थायित्व नहीं रहता है।
ये मन ही मन प्रेम करते हैं, लेकिन जता नहीं पाते। हालांकि मूलांक 8 की लड़कियां प्रेम संबंधों में होशियारी से काम लेती हैं। अक्सर मूलांक 8 के लोगों का विवाह देरी से या लगभग 29-30 साल की आयु में होता है। गृहस्थ जीवन के सुख में बाधा आती है। संतान कम होती है या संतान प्राप्ति में देरी होती है। लेकिन संतान धन संग्रह में सहयोगी बनता है।
birth date numerology lucky number color

मूलांक 8 स्वास्थ्य

मूलांक 8 वाले लोग अक्सर यकृत, तिल्ली, श्वसन-तंत्र , मल-मूत्र, उदर, त्वचा आदि रोगों से पीड़ित होते हैं। गुर्दे के रोग, आंतों के विकार, फोड़ा, रक्त संबंधित रोग, गठिया आदि भी इनको हो सकती है। वृद्धावस्था में देखने और सुनने की शक्ति कमजोर हो जाती है। इन्हें मांसाहार से बचना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः Numerology : बहुत ईमानदार होते हैं मूलांक 1 वाले लोग, इन पर हमेशा बनी रहती है मां लक्ष्मी की कृपा

मूलांक 8 लकी नंबर

न्यूमरोलॉजी के अनुसार मूलांक 8 वालों का लकी नंबर 8, 17 और 26 तारीख होती है। इसके अलावा इनका लकी डे बुधवार, शुक्रवार, सोमवार और गुरुवार होता है, जबकि मूलांक 8 वालों का लकी कलर गहरा भूरा, काला और नीला रंग होता है।
मूलांक 7 के लोगों का स्वभाव करियर और भाग्य जानने के लिए यहां क्लिक करें

birth date 7 personality career
birth date 7 personality career: किसी महीने के 7 तारीख पर जन्मे लोगों का ऐसा होता है भाग्य और स्वभाव

Hindi News / Astrology and Spirituality / Birth Date 8: आपकी बर्थ डेट 8, 17, 26 है तो जानें किस ग्रह का होगा असर, क्या करियर में मिलेगा ऊंचा मुकाम और कैसा रहेगा भाग्य

ट्रेंडिंग वीडियो