scriptराहु ने बनाया महाभयंकर अशुभ योग, दुनिया झेलेगी कोप | Rahu Ka Ashubh Yog Rahu Shani Pishach Yog In Meen Rashi Guru Rahu Navpancham Yog world will suffer wrath | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

राहु ने बनाया महाभयंकर अशुभ योग, दुनिया झेलेगी कोप

Rahu Ka Ashubh Yog: मई का महीना ज्योतिष के लिहाज से शुभ नहीं है, अभी राहु और शनि महाभयंकर योग बना रहे हैं। इसके देश दुनिया पर अशुभ परिणाण होते हैं। आइये जानते हैं कौन सा योग बन रहा है और इसके क्या दुष्प्रभाव होंगे।

भोपालMay 10, 2025 / 06:37 pm

Pravin Pandey

Rahu Ka Ashubh Yog

Rahu Ka Ashubh Yog: राहु शनि का महाभयंकर योग

Rahu Shani Pishach Yog: ग्रह गोचर का मानव जीवन पर बड़ा असर पड़ता है। इनका संयोजन भी बेहद प्रभावी होता है। इस समय पाप ग्रह राहु और शनि का अशुभ संयोग बना हुआ है, अजमेर की ज्योतिषी नीतिका शर्मा से जानते हैं राहु शनि के अशुभ योग का असर (Rahu Ka Ashubh Yog Rahu Shani Pishach Yog In Meen Rashi)

संबंधित खबरें


भारत के इन युद्ध के समय बना था यह संयोग

ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा ने बताया कि दरअसल, 14 मई को गुरु अतिचारी होकर मिथुन राशि में गोचर करने जा रहे हैं। 12 साल बाद गुरु अतिचारी चाल से चलते हुए मिथुन राशि में पहुंचेंगे। इससे पहले वर्ष 1965 और 1971 में जब भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था तो उस समय भी गुरु अतिचारी थे।


बनने वाला है अशुभ नवपंचम योग

नीतिका शर्मा के अनुसार 18 मई को राहु गोचर करते हुए कुंभ राशि में पहुंच जाएंगे। ऐसे में गुरु और राहु का नवम पंचम योग बनेगा। गुरु और राहु का नवम पंचम योग ज्योतीष दृष्टि से शुभ नहीं माना गया है।
ये भी पढ़ेंः

Buddha Purnima 2025 : वो 4 घटनाएं जिन्होंने गौतम बुद्ध को गृहस्थ जीवन छोड़ने के लिए प्रेरित किया


राहु और शनि का महाभयंकर पिशाच योग (Rahu Shani Pishach Yog In Meen Rashi)

18 मई तक शनि और राहु का पिशाच योग भी बना हुआ है। क्योंकि अभी शनि और राहु मीन राशि में गोचर कर रहे हैं। पिशाच योग ज्योतिष मेंअशुभ योग में से एक माना जाता है।

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, पिशाच योग जब बनता है तो तनाव, आर्थिक समस्या और जन जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ग्रहों के इस स्थिति का असर देश और दुनिया पर युद्ध के रूप में भी दिखाई दे सकता है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / राहु ने बनाया महाभयंकर अशुभ योग, दुनिया झेलेगी कोप

ट्रेंडिंग वीडियो