scriptSurya Gochar 2025: इन 5 राशि के युवाओं के फिरने वाले हैं दिन, सूर्य की कृपा से मिलेगी करियर में बड़ी सफलता | Surya Gochar 2025 Career Horoscope 3 zodiac youth will get great success from Sun Transition 15 May | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Surya Gochar 2025: इन 5 राशि के युवाओं के फिरने वाले हैं दिन, सूर्य की कृपा से मिलेगी करियर में बड़ी सफलता

Surya Gochar 2025 Career: नवग्रहों के राजा सूर्य धन वैभव और पद प्रतिष्ठा के कारक हैं। इनकी कृपा जिन जातकों पर होती हैं, उनका करियर में तरक्की और समाज में मान सम्मान मिलता है। 15 मई को वृषभ राशि में सूर्य का गोचर हो रहा है, जानें इससे किन 3 राशियों के युवाओं को बड़ी सफलता मिलेगी।

भारतMay 14, 2025 / 06:53 pm

Pravin Pandey

Surya Gochar 2025 Career Horoscope

Surya Gochar 2025 Career Horoscope: सूर्य राशि परिवर्तन 2025 का युवाओं के करियर पर प्रभाव

Sun Transition 15 May: अजमेर की ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार नवग्रहों के राजा सूर्य 15 मई को मेष राशि से वृषभ राशि में गोचर करेंगे। इसके बाद 14 जून तक सूर्य यहीं भ्रमण करेंगे (Surya Gochar 2025)। इसका कुछ राशियों को बड़ा लाभ होगा। यहां जानते हैं कि सूर्य गोचर से किन राशियों के युवाओं को करियर में बड़ी सफलता मिलेगी।


वृषभ राशि

स्वभाव में क्रोध की अधिकता होगी। किसी प्रकार का पुराना रोग उभरने की आशंका है, इसलिए स्वास्थ्य लक्षणों पर बारीकी से नजर बनाए रखें। हालांकि इस राशि के जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनकी इच्छा पूरी होगी।


मिथुन राशि

पारिवारिक जीवन के लिए यह समय ज्यादा ठीक नहीं कहा जा सकता। जीवनसाथी की बीमारी पर खर्च करना होगा। यात्रा के दौरान सावधानी रखें। लेकिन सूर्य गोचर वृषभ राशि की अवधि में मिथुन राशि के विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी।


कर्क राशि

पारिवारिक और सामाजिक जीवन में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। संतानपक्ष की ओर से कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोगों को तरक्की, पदोन्नति मिलने के योग हैं। अपनी कमाई से मकान, भूमि, वाहन खरीदने के योग बनेंगे। प्रेम संबंधों में गर्माहट आएगी।
ये भी पढ़ेंः

Guru Rashi Parivartan 2025: 12 साल बाद मिथुन राशि में आ रहे गुरु, 5 राशियों की का छिन सकता है सुख चैन

सिंह राशि

आलस्य का त्याग करें और परिवार की सलाह जरूर लें। नौकरी में तरक्की, व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी। बेरोजगारों को अच्छा जॉब मिल सकता है। अविवाहितों के विवाह की बात बन जाएगी। नए प्रेम संबंध प्राप्त होंगे।
ये भी पढ़ेंः

Rahu Gochar 2025: राहु करेगा कुंभ राशि में गोचर, इन 4 राशियों को मिलेगा मनचाहा फल

वृश्चिक राशि

वृषभ राशि में सूर्य गोचर से वृश्चिक राशि के विद्यार्थियों को कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। इसी के साथ जिन लोगों के विवाह में रूकावट आ रही है वह दूर होगी। भौतिक सुख सुविधाएं प्राप्त होंगी लेकिन इसमें जीवनसाथी का सहयोग आवश्यक रहेगा।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Surya Gochar 2025: इन 5 राशि के युवाओं के फिरने वाले हैं दिन, सूर्य की कृपा से मिलेगी करियर में बड़ी सफलता

ट्रेंडिंग वीडियो