scriptटेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Maruti e Vitara, जल्द भारत आएगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार | Maruti e Vitara Spied Again Ahead Of India Debut ADAS Feature Confirmed | Patrika News
ऑटोमोबाइल

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Maruti e Vitara, जल्द भारत आएगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार

Maruti e Vitara India Launch: मारुति ई-विटारा को दो बैटरी पैक-49 kWh और 61 kWh में पेश किया जा सकती है। इसकी रेंज रेंज 500 KM से ज्यादा के होने की उम्मीद है।

नई दिल्लीDec 29, 2024 / 11:45 am

Rahul Yadav

Maruti e Vitara
Maruti e Vitara: भारत की दिग्गज कार ब्रांड मारुति सुजुकी इंडिया अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार ई विटारा (Maruti e Vitara) को भारत में लॉन्च करने पूरी तरह से तैयार है। मारुति ने इस इसकी पुष्टि की है कि, ई विटारा के प्रोडक्शन रेडी मोडल को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले ही ई विटारा को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कार देखो के मुताबिक, स्पाई शॉट्स में न केवल इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी के केबिन के अंदर की झलक मिलती है बल्कि, यह काफी प्रीमियम और एडवांस EV होगी।

टेस्टिंग के दौरान क्या दिखा?

स्पाई शॉट्स में टेस्टिंग के दौरान ई विटारा में ADAS रडार को स्पॉट किया गया, जिससे स्पष्ट है कि यह ADAS फीचर से लैस होगी। ADAS फीचर के साथ आने वाली यह मारुति की पहली कार होगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील को भी देखा गया है, जो सेम ग्लोबल-स्पेक वेरिएंट में मौजूद है।
यह भी पढ़ें– भारत में इस लॉन्च हुई ये 5 सबसे ज्यादा माइलेज वाली सस्ती कारें; आपको कौन सी पसंद है?

Maruti e Vitara Features: कैसे होंगे फीचर्स?

Maruti e Vitara के भारत-स्पेक वेरिएंट के फीचर्स की बात करें तो, इसमें ऑटोमेटिक एसी, वेन्टिलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलेस फोन चार्जर जैसी सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। सेफ्टी के लिहाज से स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक शामिल किया जा सकता है।

Maruti e Vitara Powertrain: पॉवरट्रेन ऑप्शन?

मारुति ई-विटारा को दो बैटरी पैक-49 kWh और 61 kWh में पेश किया जा सकती है। इसकी रेंज रेंज 500 KM से ज्यादा के होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें– 2025 Honda Activa खरीदें या फिर TVS Jupiter को ले जाएं घर, 2 मिनट में जाने नए साल में कौन सा स्कूटर आपके लिए रहेगा बेस्ट?

Maruti e Vitara Price, Rival: कीमत और मुकाबला?

कीमतों का खुलासा लॉन्चिंग के बाद ही होगा, लेकिन इसकी संभावित कीमत 22 लाख रुपये एक्स-शोरूम से स्टार्ट होने की उम्मीद है। बाजार में आने के बाद इसका मुकाबला MG ZS EV, Tata Curvv EV, Mahindra BE 6, Mahindra XEV 9e, अपकमिंग Hyundai Creta EV से होगा।

Hindi News / Automobile / टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Maruti e Vitara, जल्द भारत आएगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार

ट्रेंडिंग वीडियो