स्विफ्ट और डिजायर की कीमतों कितनी बढ़ोतरी?
फरवरी 2025 में मारुति सुजुकी डिजायर और स्विफ्ट की कीमतें बढ़ गई हैं। डिजायर की कीमत में 10,000 रुपये तक और स्विफ्ट की कीमत में 5,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। कंपनी ने इस बढ़ोतरी का कोई कारण नहीं बताया, लेकिन इनपुट कॉस्ट बढ़ने को इसकी मुख्य वजह माना जा सकता है।
डिजायर की नई कीमतें
डिजायर के VXi पेट्रोल AMT और ZXi पेट्रोल AMT वेरिएंट की कीमत 10,000 रुपये बढ़ी हैं। बाकी वेरिएंट्स जैसे – LXi MT, VXi MT, ZXi MT, ZXi+ MT, ZXi+ AMT, VXi CNG MT और ZXi CNG MT की कीमतों में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब डिजायर की एक्स-शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये के बीच हो गई है।
स्विफ्ट की नई कीमतें
स्विफ्ट के AMT गियरबॉक्स वाले वेरिएंट्स (VXi AMT, VXi (O) AMT, ZXi AMT, और ZXi+ AMT) की कीमत में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बाकी वेरिएंट्स (LXi MT, VXi MT, VXi (O) MT, ZXi MT, ZXi (O) MT, VXi CNG MT, VXi (O) CNG MT, ZXi CNG MT) की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अब स्विफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.5 लाख रुपये के बीच हो गई है।
कोई और बदलाव?
डिजायर और स्विफ्ट एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी हैं और इनका इंटीरियर भी लगभग एक जैसा है। डिजायर में 360-डिग्री कैमरा और सनरूफ जैसे कुछ प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। दोनों गाड़ियों में 1.2 लीटर Z-Series नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसका CNG वेरिएंट भी उपलब्ध है।