साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज टॉनी डीजॉर्जी सिर्फ 11 रन बनाकर मोहम्मद नबी का शिकार हो गए। कप्तान टेम्बा बवुमा ने रिकल्टन के साथ मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। दोनों ने अपने अपने अर्धशतक पूरे किए लेकिन कप्तान बवुमा 58 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रिकल्टन ने रासी डुसेन के साथ मिलकर प्रोटियाज टीम 200 के पार पहुंचा दिया। शतक के बाद रिकल्टन 103 रन बनाकर आउट हो गए।
डुसेन-मार्करम ने भी जड़े अर्धशतक
इसके बाद डुसेन ने एडेन मार्करम का साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया और दोनों बल्लेबाजों ने भी अर्धशतक जड़ दिया। मार्करम 36 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद रहे तो डुसेन 46 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डेविड मिलर ने 14 और वियान मुल्डर ने 11 रन बनाए, जिन्होंने आखिरी 2 गेंदों में 10 रन बटोकर साउथ अफ्रीका को 315 तक पहुंचाया। अफगानिस्तान को यह मुकाबला जीतने के लिए 316 रन की जरूरत है। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 2 विकेट झटके तो राशिद खान और नूर अहमद को कोई सफलता नहीं मिली।
रहमत के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज
316 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों बल्लेबाज 10 ओवर के भीतर ही पवेलियन लौट गए। रहमानुल्लाह गुरबाज को 10 रन पर लुंगी एनगिडी ने आउट किया तो इब्राहिम जादरान को कगिसो रबाडा ने बोल्ड मारा। अफगानिस्तान के विकेटों की पतछड़ जारी रही और 89 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट गई। दूसरा विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए रहमत शाह एक छोर से लड़ते रहे लेकिन उन्हें किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। आखिर में वह आखिरी बल्लेबाज के रूप में 90 रन बनाकर आउट हुए और इस तरह साउथ अफ्रीका ने 107 रन से मुकाबला जीत लिया।