scriptभारत में 6 Airbags वाली सबसे सस्ती 5 कारें, आपको कौन सी है पसंद? | top 5 affordable cars india 6 airbags as standard | Patrika News
ऑटोमोबाइल

भारत में 6 Airbags वाली सबसे सस्ती 5 कारें, आपको कौन सी है पसंद?

Top 5 Most Affordable Cars In India With 6 Airbags: इन कारों में 6 एयरबैग्स के साथ-साथ अन्य सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं, जो आपकी और आपके परिवार की सेफ्टी के लिहाज से बेहतर ऑप्शन बन सकती हैं।

भारतFeb 16, 2025 / 04:40 pm

Rahul Yadav

Top 5 Most Affordable Cars In India With 6 Airbags
Top 5 Most Affordable Cars In India With 6 Airbags: हाल के कुछ सालों से, भारतीय ग्राहक कार खरीदते समय सेफ्टी पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। जहां अधिकांश नई कारों में डुअल फ्रंटल एयरबैग्स स्टैंडर्ड होते हैं, वहीं कुछ मॉडल्स 6 एयरबैग्स के साथ आते हैं, जो सुरक्षा को और भी पुख्ता करते हैं। अगर आप भी एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपको यहां भारत की टॉप-5 सबसे किफायती कारों के बारे में बताने वाले हैं जिसके सभी वेरिएंट्स 6 एयरबैग्स से लैस हैं।

मारुति सेलिरियो | Maruti Celerio

कीमत – 5.64 लाख रुपये से 7.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

कीमत में बढ़ोतरी के साथ ही, मारुति सेलिरियो को हाल ही में छह एयरबैग्स के साथ सुरक्षा अपग्रेड मिला है। इसमें ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और रियर डिफॉगर के साथ रियर वाइपर भी शामिल हैं। सेलिरियो में 67 PS के 1-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ भी कॉन्फ़िगर किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- भारत में कल लॉन्च होगी BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक कार; दमदार पावर और लंबी रेंज साथ निशाने पर होंगी ये कारें

हुंडई ग्रैंड i10 निओस | Hyundai Grand i10 Nios

कीमत – 5.98 लाख रुपये से 8.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
हुंडई ग्रैंड i10 निओस में सभी वेरिएंट्स में छह एयरबैग्स स्टैंडर्ड हैं। अन्य सेफ्टी फीचर्स में ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स, और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट्स शामिल हैं। एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, और रिवर्सिंग कैमरा शामिल हैं।

निसान मैग्नाइट | Nissan Magnite

कीमत – 6.12 लाख रुपये से 11.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

निसान मैग्नाइट में छह एयरबैग्स स्टैंडर्ड हैं। अन्य मेन सेफ्टी फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल-स्टार्ट असिस्ट, और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरिज शामिल हैं। 2022 में, प्री-फेसलिफ्ट वर्जन ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग प्राप्त की थी।
ये भी पढ़ें- जनवरी 2025 में फिर चला Hero Splendor का जादू, शाइन की सेल्स में जबरदस्त उछाल, जानें टॉप 10 बेस्ट-सेलिंग बाइकों का हाल

हुंडई एक्सटर | Hyundai Exter

कीमत – 6.20 लाख रुपये से 10.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
हुंडई एक्सटर में सभी वेरिएंट्स में छह एयरबैग्स स्टैंडर्ड हैं। अन्य सेफ्टी फीचर्स में सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), और डुअल-कैमरा डैशकैम सेटअप शामिल हैं। यह 83 PS 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसे फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ भी कॉन्फ़िगर किया जा सकता है।

2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट | 2024 Maruti Swift 

कीमत – 6.49 लाख रुपये से 9.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

2024 के अपडेटेड स्विफ्ट में सभी वेरिएंट्स में छह एयरबैग्स स्टैंडर्ड हैं। सुरक्षा फीचर्स में ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल हैं। इंजन ऑप्शंस में 82 PS 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों के साथ उपलब्ध है।
इन कारों में 6 एयरबैग्स के साथ-साथ अन्य सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं, जो आपकी और आपके परिवार की सेफ्टी के लिहाज से बेहतर ऑप्शन बन सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Tata Curvv का दम! 48,000 किलो वजन Boeing 737 विमान को खींचकर रचा इतिहास, देखें वीडियो

Hindi News / Automobile / भारत में 6 Airbags वाली सबसे सस्ती 5 कारें, आपको कौन सी है पसंद?

ट्रेंडिंग वीडियो