Top 5 Electric Two Wheelers: ये हैं 2024 की 5 जबरदस्त इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स; कौन सी गाड़ी पे आया आपका दिल?
Top 5 Electric Two Wheelers Launched 2024: भारत और राज्य की सरकारें भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही हैं, इस खबर में हम आपको इस साल यानि 2024 में लॉन्च हुए टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर/बाइक के बारे में बताने वाले हैं, चलिए जानते हैं।
Top 5 Electric Two Wheelers Launched in 2024: पिछले कुछ समय में भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ी है। इसके पीछे की वजह यह है कि, लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने लोगों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर रुख करने के लिए मजबूर कर दिया है। EVs हमारे पर्यावरण के लिहाज से भी ठीक हैं। भारत और राज्य की सरकारें भी इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही हैं, साथ ही सब्सिडी की पेशकश भी जारी है। इस खबर में हम आपको इस साल यानि 2024 में लॉन्च हुए टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर/बाइक के बारे में बताने वाले हैं, चलिए जानते हैं।
Ather ने इस साल की शुरुआत में फैमिली स्कूटर के रूप में रिज्टा को लॉन्च किया है। ब्रांड ने इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये रखा है। भारत में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें 2.9 kWh और 3.7 kWh शामिल हैं। इनकी रेंज की बात करें तो क्रमशः 123 और 159 किलोमीटर की है। धांसू फीचर्स से लैस यह स्कूटर 80 किलोमीटर/घंटे की टॉप-स्पीड से दौड़ने में सक्षम है।
बजाज ऑटो ने हाल ही में अपने अपडेटेड चेतक को 3500 सीरीज के तहत इसके दो वेरिएंट 3501 और 3502 को लॉन्च है। कंपनी ने इसकी कीमत शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये रखा है। बजाज चेतक 3501 और 3502 दोनों वेरिएंट 3.5 kWh की बैटरी पैक के साथ आते हैं, इसमें 4 kW की मोटर मिलती है। ब्रांड का दावा है कि, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर्स सिंगल चार्ज पर 153 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 73 किलोमीटर/घंटे की है।
इस साल लॉन्च हुए बेतरीन मॉडल्स में से एक टीवीएस आईक्यूब भी है, ब्रांड ने इसी साल इसको अपडेट किया है। ST वेरिएंट के साथ आने वाले इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर दो बैटरी-पैक ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 3.2 kWh और 5.5 kWh शामिल हैं। टीवीएस आईक्यूब की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये है। इसकी रेंज की बात करें तो 100 किलोमीटर तक सिंगल चार्ज में चलाया जा सकता है। टॉप स्पीड 78 किलोमीटर/घंटे की है।
ब्रांड ने हीरो विडा वी2 को विडा वी1 के सक्सेसर के रूप में इसी साल भारत में लॉन्च किया है। प्राइस की बात करें तो 96 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में उपलब्ध है। नए अपडेट में इसमें डिजाइन और कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिले हैं। बैटरी की बात करें तो पहले वाले मॉडल की तरह ही है।
इस लिस्ट के आखिरी और पांचवें इलेक्ट्रिक मॉडल के रूप में अल्ट्रावायलेट की एफ77 मैच 2 बाइक भी शामिल है। ब्रांड ने इसी साल भारत में इसे भी लॉन्च किया है। कीमत की बात करें तो, 2.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। Ultraviolette F77 Mach 2 दो बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी टॉप स्पीड 155 किलोमीटर/घंटा है। रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज में 323 किलोमीटर तक की है।