Upcoming Hyundai Hybrid Cars: क्रेटा के बाद, 7-सीटर हाइब्रिड एसयूवी लाएगी हुंडई, Ni1i नाम से हो रही तैयारी
Upcoming Hyundai Hybrid Cars: हुंडई की यह नई 7-सीटर हाइब्रिड SUV भारत में तालेगांव प्लांट में बनाई जाएगी। इसी प्लांट में कंपनी आने वाली नेक्स्ट-जेन वेन्यू का भी उत्पादन करेगी जिसकी लॉन्चिंग 2025 की दिवाली के आसपास होने की संभावना है।
Upcoming Hyundai Hybrid Cars: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई अब भारत में हाइब्रिड SUV सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। कंपनी अपनी पॉपुलर मिड-साइज SUV हुंडई क्रेटा का हाइब्रिड वर्जन 2027 में भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। यह नया मॉडल 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड टेक्नोलॉजी में आएगा जिससे इसे बेहतर माइलेज मिलने की उम्मीद है।
हुंडई की यह रणनीति भारत में आने वाले सख्त CAFÉ फेज III (Corporate Average Fuel Efficiency) मानकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों की चुनौतियों को देखते हुए कंपनी ने हाइब्रिड तकनीक को प्राथमिकता दी है। हाइब्रिड सिस्टम से न केवल ईंधन की बचत होगी बल्कि उत्पादन लागत को भी कंट्रोल में रखा जा सकेगा।
मौजूदा क्रेटा मॉडल्स और नया हाइब्रिड वर्जन
फिलहाल भारत में हुंडई क्रेटा तीन इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध है।
इंजन प्रकार
पावर (bhp)
इंजन क्षमता
फ्यूल टाइप
1.5L पेट्रोल
115 bhp
1.5 लीटर
पेट्रोल
1.5L टर्बो पेट्रोल
160 bhp
1.5 लीटर
टर्बो पेट्रोल
1.5L डीजल
115 bhp
1.5 लीटर
डीजल
हाइब्रिड पावरट्रेन अगले जनरेशन की क्रेटा में पेश किया जाएगा जिसमें डिजाइन और इंटीरियर में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
क्रेटा हाइब्रिड को संभवत इसके टॉप वेरिएंट्स में ही उपलब्ध कराया जाएगा और इसकी कीमत मौजूदा पेट्रोल/डीजल वेरिएंट्स से ज्यादा हो सकती है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला किआ सेल्टोस हाइब्रिड, रेनॉल्ट डस्टर हाइब्रिड और निसान के नए हाइब्रिड मॉडल से होगा जो 2026 तक भारतीय सड़कों पर उतरने वाले हैं।
हुंडई की 7-सीटर हाइब्रिड SUV भी आएगी
हुंडई क्रेटा हाइब्रिड के बाद कंपनी एक और बड़ी SUV लाने की तैयारी में है, जिसका कोडनेम Ni1i है। यह एक 7-सीटर SUV होगी जिसमें वही 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा जो क्रेटा में देखा जाएगा। यह SUV ट्यूसॉन के लंबे व्हीलबेस वर्जन (Tucson LWB) पर आधारित होगी जो अभी चीन में बेची जाती है।
उत्पादन और भविष्य की योजनाएं
हुंडई की यह नई 7-सीटर हाइब्रिड SUV भारत में तालेगांव प्लांट में बनाई जाएगी। इसी प्लांट में कंपनी आने वाली नेक्स्ट-जेन वेन्यू का भी उत्पादन करेगी जिसकी लॉन्चिंग 2025 की दिवाली के आसपास होने की संभावना है।