scriptरेड लाइट तोड़ने से लेकर बिना हेलमेट बाइक चलाने तक, दिल्ली वाले तोड़ते हैं ये ट्रैफिक नियम, 4 लाख से ज्यादा चालान गलत पार्किंग पर | Traffic Challan Data Improper Parking No PUCC and Helmetless Riding Top Violations in Delhi | Patrika News
ऑटोमोबाइल

रेड लाइट तोड़ने से लेकर बिना हेलमेट बाइक चलाने तक, दिल्ली वाले तोड़ते हैं ये ट्रैफिक नियम, 4 लाख से ज्यादा चालान गलत पार्किंग पर

Delhi Traffic Challan Data: दिल्ली में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी लगातार बढ़ती जा रही है। 31 मई 2025 तक सबसे ज्यादा ट्रैफिक चालान गलत पार्किंग, बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUCC) और बिना हेलमेट बाइक चलाने पर किए गए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, अकेले गलत पार्किंग के लिए 4 लाख से ज्यादा चालान जारी हुए हैं।

भारतJun 30, 2025 / 02:57 pm

Rahul Yadav

Top Traffic Challans in Delhi Improper Parking, No PUCC, Helmetless Riding

Top Traffic Challans in Delhi Improper Parking, No PUCC, Helmetless Riding (Image Source: Gemini)

Delhi Traffic Challan Report: दिल्ली में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी एक बड़ी चिंता का विषय बन चुकी है। राजधानी की सड़कों पर रोजाना लाखों वाहन चलते हैं लेकिन बड़ी संख्या में लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते। यही वजह है कि 2025 में अब तक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लाखों चालान जारी किए हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा चालान गलत और बाधक पार्किंग के मामलों में किए गए हैं।

गलत पार्किंग बनी सबसे बड़ा उल्लंघन

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 31 मई 2025 तक 4,19,230 चालान सिर्फ गलत या अवरोधक पार्किंग के मामलों में जारी किए गए। यह कुल ट्रैफिक उल्लंघनों में सबसे ऊपर है। गलत पार्किंग न केवल ट्रैफिक को बाधित करती है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण भी बनती है।

PUCC और हेलमेट उल्लंघन भी पीछे नहीं

गलत पार्किंग के बाद दूसरा सबसे बड़ा उल्लंघन बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUCC) के वाहन चलाना है। इस नियम का उल्लंघन करने पर 3,73,197 लोगों के खिलाफ चालान काटे गए। दिल्ली जैसे शहर में जहां प्रदूषण पहले से ही एक बड़ी समस्या है वहां बिना PUCC के वाहन चलाना पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा है।
तीसरे नंबर पर बिना हेलमेट बाइक चलाना है, जिसके अंतर्गत 2,59,123 लोगों को चालान का सामना करना पड़ा। दिल्ली की सड़कों पर अक्सर देखा जाता है कि लोग या तो हेलमेट पहनते ही नहीं या फिर घटिया क्वालिटी का पहनते हैं जिससे दुर्घटना की स्थिति में गंभीर चोट या जान जाने का खतरा बना रहता है।
यह भी पढ़ें: नई बाइक खरीदने पर दो हेलमेट होंगे अनिवार्य, परिवहन मंत्रालय का नया प्रस्ताव; जनता ऐसे दे सकती है अपनी राय

अन्य आम उल्लंघन भी चिंता का कारण

इसके अलावा 2,13,729 लोग ऐसे भी थे जो बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चला रहे थे।
वहीं, रेड लाइट जंप करने वालों की संख्या 59,497 तक पहुंच गई है, जो सड़क सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक है।
अन्य ट्रैफिक उल्लंघन (दिल्ली, 31 मई 2025 तक)

क्रमांकउल्लंघन का प्रकारचालान की संख्या
1नो एंट्री समय का उल्लंघन (निर्धारित समय में प्रवेश करना)1,33,485
2अनधिकृत व्यक्ति को गाड़ी चलाने देना1,24,489
3ट्रैफिक की विपरीत दिशा में वाहन चलाना61,268
4परमिट नियमों का उल्लंघन35,247
5वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) से जुड़ा उल्लंघन34,263

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी सख्त

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अब सिर्फ जमीन पर नहीं बल्कि कैमरा आधारित ई-चालान और डिजिटल नोटिस के माध्यम से भी नियम उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि कई मामलों में लोग जानते हैं कि वे नियम तोड़ रहे हैं लेकिन फिर भी लापरवाही करते हैं।

Hindi News / Automobile / रेड लाइट तोड़ने से लेकर बिना हेलमेट बाइक चलाने तक, दिल्ली वाले तोड़ते हैं ये ट्रैफिक नियम, 4 लाख से ज्यादा चालान गलत पार्किंग पर

ट्रेंडिंग वीडियो