scriptUP: सांसद निधि से शहीद शशांक तिवारी के नाम पर स्मृति द्वार बनवाएंगे सपा नेता अवधेश प्रसाद  | Awadhesh Prasad will build a memorial gate in the name of martyr Shashank Tiwari from MP fund in UP | Patrika News
अयोध्या

UP: सांसद निधि से शहीद शशांक तिवारी के नाम पर स्मृति द्वार बनवाएंगे सपा नेता अवधेश प्रसाद 

UP Politics: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी को श्रद्धांजलि दी, आर्थिक सहायता और स्मृति द्वार की मांग की, वीरता को राष्ट्र का गौरव बताया।

अयोध्याMay 25, 2025 / 08:08 pm

Nishant Kumar

UP

सपा सांसद अवधेश प्रसाद और शहीद शशांक तिवारी की फाइल फोटो

UP Political News: उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद रविवार को शहीद शशांक तिवारी के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने शशांक की शहादत को देश के लिए एक गौरवपूर्ण बताते हुए कहा कि राष्ट्र उनके इस योगदान को कभी नहीं भूलेगा। 

संबंधित खबरें

 स्मृति द्वार बनवाएंगे सपा सांसद 

अवधेश प्रसाद ने सरकार से शहीद के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपनी सांसद निधि से शहीद शशांक तिवारी के नाम पर एक स्मृति द्वार का निर्माण करवाएंगे, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी उनके बलिदान को याद रख सकें। उन्होंने जिला प्रशासन से शहीद के घर तक जल्द से जल्द पक्की सड़क बनवाने की भी मांग की।

अवधेश प्रसाद ने क्या कहा ? 

सपा सांसद ने कहा, “शशांक जी की वीरता को मैं प्रणाम करता हूं। उनका बलिदान और बहादुरी सेना के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में हमेशा अंकित रहेगा। उस मां और उस धरती को प्रणाम, जिसने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया, जिसका नाम देश-दुनिया में अमर रहेगा।”
उन्होंने कहा, “मैं सरकार से मांग करता हूं कि शहीद के परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपए की सहायता दी जाए। इसके अलावा, उनके घर तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं है। मैं जिला प्रशासन से तत्काल प्रोजेक्ट बनाकर शहीद के नाम पर उनके घर तक सड़क निर्माण की मांग करता हूं। वहीं, सांसद निधि से शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी के नाम पर एक द्वार बनाने का मैं संकल्प लेता हूं। मैं पुनः शशांक जी की वीरता को प्रणाम करता हूं।”
यह भी पढ़ें

मेरे बेटे को कहां ले जा रहे हो…शव यात्रा में दौड़ गई शहीद की मां, तिरंगे पर फफक पड़े शशांक के पिता 

साथी की जान बचाने में शहीद हुए शशांक

अयोध्या के रहने वाले लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी सिक्किम में अपने साथी जवान को बचाते हुए शहीद हो गए थे। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया है। वो उत्तर प्रदेश के अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र के मझवां गद्दोपुर के रहने वाले जंग बहादुर तिवारी और नीता तिवारी के इकलौते बेटे थें।
Source: IANS

Hindi News / Ayodhya / UP: सांसद निधि से शहीद शशांक तिवारी के नाम पर स्मृति द्वार बनवाएंगे सपा नेता अवधेश प्रसाद 

ट्रेंडिंग वीडियो