scriptमिल्कीपुर में उपचुनाव का रास्ता साफ, आयोग कभी भी कर सकता है चुनाव का ऐलान  | by-election in Milkipur election commission can announce election anytime in ayodhya | Patrika News
अयोध्या

मिल्कीपुर में उपचुनाव का रास्ता साफ, आयोग कभी भी कर सकता है चुनाव का ऐलान 

अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है। एक याचिका के कारण यहां उपचुनाव नहीं हो सका था। भाजपा नेता बाबा गोरखनाथ ने लखनऊ हाईकोर्ट में दायर इस याचिका को वापस लेने के लिए अर्जी दी थी जिसे अदालत ने सोमवार को स्वीकार कर लिया।

अयोध्याNov 25, 2024 / 06:43 pm

Prateek Pandey

Yogi Akhilesh
भाजपा नेता बाबा गोरखनाथ की याचिका वापस हो गई। अब चुनाव आयोग इस सीट पर जल्द चुनाव की घोषणा कर सकता है। मिल्कीपुर सीट जून से खाली है जब यहां के विधायक अवधेश प्रसाद सांसद बने थे। विधानसभा की किसी भी सीट को छह महीने तक रिक्त रखा जा सकता है। अगले महीने इस अवधि के पूरे होने के कारण उम्मीद है कि दिसंबर में चुनाव हो सकते हैं।

आयोग कभी भी कर सकता है चुनाव का ऐलान

कोर्ट के फैसले के बाद बाबा गोरखनाथ ने कहा कि उन्होंने और एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव याचिका वापस ले ली है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य यह है कि मिल्कीपुर की जनता को जल्द से जल्द प्रतिनिधित्व मिल सके। भाजपा नेता ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी इस सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी। इस दौरान उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग याचिका वापसी का विरोध कर रहे थे, उनका सच सामने आ गया है।
यह भी पढ़ें

संभल हिंसा में मारे गए युवकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, बॉडी में 315 बोर की गोली मिली

हाईकोर्ट ने दे दी याचिका वापसी की मंजूरी 

वकील ने बताया कि सपा की ओर से मांग की गई थी कि याचिका वापसी से पहले सभी संबंधित पक्षों को नोटिस दिया जाए। अदालत ने इस पर ध्यान देते हुए नोटिस जारी किए और नियमानुसार इसका विज्ञापन भी प्रकाशित किया गया। इसके बाद हाईकोर्ट ने याचिका वापसी की मंजूरी दे दी। अब चुनाव आयोग किसी भी समय इस सीट पर उपचुनाव की तिथि घोषित कर सकता है।

Hindi News / Ayodhya / मिल्कीपुर में उपचुनाव का रास्ता साफ, आयोग कभी भी कर सकता है चुनाव का ऐलान 

ट्रेंडिंग वीडियो