होटल में मिला युवक और युवती का शव
घटना की जानकारी देते हुए CO कोतवाली आशुतोष तिवारी ने बताया कि मृतक युवक की पहचान देवरिया के भुजौली कालोनी के रहने वाले आयुष गुप्ता रूप में हुई है। वहीं लड़की का नाम अरोमा है। वह बाराबंकी के गाजीपुर के दरियाबाद की रहने वाली थी।
कमरे से कोई आवाज न आने पर पहुंची पुलिस, अंदर पड़ी थी खून से सनी लाशें
पुलिस ने बताया कि रविवार को ही दोनों ने कमरा लिया था शाम को होम स्टे के स्टाफ ने चाय देने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं आया। शाम 6 बजे होटल संचालक ने पुलिस को सूचना दी। CO आशुतोष तिवारी फोर्स के साथ देर शाम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बंद कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर बेड पर दोनों का शव खून से लथपथ पड़ा था। तमंचा भी वहीं पड़ा था। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी फुटेज
सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि आयुष ने तमंचे से पहले प्रेमिका के सीने में गोली मारी। इसके बाद खुद को गोली मार ली। कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसे सील कर दिया गया है। होटल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे कि घटना का खुलासा हो सके।