अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सर गर्मी तेजी से बढ़ गई है। 3 फरवरी यानी आज अखिलेश यादव मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी मिल्कीपुर सीट पर पूरी तरह से बेईमानी पर उतारू हो गई है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि प्रशासन ग्राम प्रधान, कोटेदार और क्षेत्र पंचायत सदस्य पर दबाव बना रहा है।
सपा कार्यकर्ताओं पर लिखे जा रहे फर्जी मुकदमे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर पलटवार किया। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी प्रशासन पर दबाव बनाकर सपा को चुनाव हराना चाहती है। भाजपा लोकतंत्र और संविधान का मजाक उड़ा रही है। भाजपा शासन में भ्रष्टाचार चरम पर है। बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है। अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
प्रशासन ने परिवार की सूचना पर ध्यान दिया होता तो न जाती दलित बेटी की जान
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या के सहनवां गांव में गायब दलित परिवार की बेटी का निर्वस्त्र अवस्था में शव मिला है। परिवार की सूचना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया होता तो दलित बेटी की जान बच सकती थी। उन्होंने लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के साथ सरकार से एक करोड़ मुआवजा देने की मांग किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी प्रचार के अंतिम दिन संभालने के मोर्चा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कल जनसभा के बाद आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंकेंगे। प्रदेश सरकार के कई मंत्री जनप्रतिनिधियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष बैठक कर 5 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर पूरी रणनीति तैयार करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष रामलला का दर्शन और हनुमानगढ़ी पर प्रसाद चढ़ाने जा सकते हैं। रात में उनके प्रवास कार्यक्रम मिल्कीपुर में होगा।