अवधेश प्रसाद ने क्या कहा ?
अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रदेश में महाकुंभ और कुंभ का आयोजन कोई नया नहीं है। हमारी सरकार थी इतना बढ़िया इंतजाम था कि इसकी सराहना दुनिया के सभी लोगों ने किया था। हमे जानकारी मिल रही है कि कुंभ में अव्यवस्था है।
महाकुंभ में बंदरबांट हो रहा है
अवधेश प्रसाद सिंह ने कहा कि महाकुंभ में जिस तरह से बंदरबांट हो रहा है ये अच्छी बात नहीं है। ये अच्छी शुरुआत नहीं है और न ही ये अच्छी परंपरा है। सरकार को जितने भी यात्री, श्रद्धालु और साधु-संत आएं उनके आदर और सम्मान में ध्यान देना चाहिए। सरकार को इधर-उधर की बातें नहीं करनी चाहिए। अखिलेश यादव ने भी दिया था बयान
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कुंभ का सवाल तो है ही। तैयारी का भी सवाल है। कुंभ में निमंत्रण नहीं दिया जाता है। कुंभ में अपने आप लोग आते हैं। आस्था से आते हैं।