scriptअयोध्या में रामलला के जन्मोत्सव पर सूर्य तिलक का आयोजन, चार मिनट तक रहेगा दिव्य प्रकाश | Surya Tilak organized on the occasion of Ram Lalla's birth anniversary in Ayodhya | Patrika News
अयोध्या

अयोध्या में रामलला के जन्मोत्सव पर सूर्य तिलक का आयोजन, चार मिनट तक रहेगा दिव्य प्रकाश

अयोध्या के राम मंदिर में चैत्र नवरात्रि की चतुर्थी तिथि पर बुधवार को परकोटा मंदिर के शिखर की प्रतिष्ठा संपन्न हुई। इस विशेष अनुष्ठान में 11 आचार्यों ने विधि-विधान से पूजा करवाई।  

अयोध्याApr 02, 2025 / 02:52 pm

Nishant Kumar

अयोध्या

अयोध्या

अयोध्या के राम मंदिर पूजन समिति के आचार्य दुर्गा प्रसाद ने बताया कि इस प्रतिष्ठा समारोह में 11 ब्राह्मणों ने पूरे विधि-विधान से पूजन संपन्न कराया। यह आयोजन मंदिर निर्माण की धार्मिक परंपराओं का हिस्सा है। अयोध्या में इन धार्मिक अनुष्ठानों को लेकर भक्तों में उत्साह है, और बड़ी संख्या में श्रद्धालु आयोजन में भाग ले रहे हैं।

ट्रस्ट महामंत्री चंपत राय का बयान

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि चैत्र नवरात्रि और रामनवमी के अवसर पर ट्रस्ट द्वारा विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू समाज में अबूझ मुहूर्त माना जाता है, और इसी दिन शुभ कार्यों की शुरुआत की जाती है। इस बार यह तिथि 30 मार्च 2025 को थी, जिसके बाद राम जन्मभूमि मंदिर में विभिन्न आयोजन प्रारंभ किए गए।  

अयोध्या में रामकथा का आयोजन

राम जन्मभूमि में 29 मार्च की शाम से रामकथा का आयोजन शुरू हुआ, जो 6 अप्रैल तक चलेगा। यह कथा प्रतिदिन अंगद टीला के प्रांगण में सायंकाल 4 बजे से होगी। कथा का समापन राम जन्मोत्सव के साथ होगा।
यह भी पढ़ें

अयोध्या में रामनवमी मेले की तैयारियां जोरों पर, उमड़ेगा श्रद्धालुओं का रेला, होटल-धर्मशाला फुल

विशेष आरती और छप्पन भोग

चंपत राय ने आगे बताया कि चैत्र शुक्ल नवमी को भगवान श्रीराम के जन्म के समय विशेष आरती होगी। इस अवसर पर भगवान को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राम सूर्यवंश में जन्मे थे और पिछले वर्ष की तरह इस बार भी उनके ललाट पर सूर्य की किरणों से तिलक करने का प्रयोग किया जाएगा। चार मिनट तक सूर्य की किरणें रामलला के ललाट को प्रकाशित करेंगी, जैसा कि पिछले वर्ष सफलतापूर्वक किया गया था।  

Hindi News / Ayodhya / अयोध्या में रामलला के जन्मोत्सव पर सूर्य तिलक का आयोजन, चार मिनट तक रहेगा दिव्य प्रकाश

ट्रेंडिंग वीडियो