scriptAzamgarh News: मां की तेरहवीं से पहले कलयुगी पुत्र ने की पिता की हत्या | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: मां की तेरहवीं से पहले कलयुगी पुत्र ने की पिता की हत्या

आजमगढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक कलयुगी पुत्र ने मां की तेरहवीं से पहले पिता की पीट पीट कर हत्या कर दी।

आजमगढ़May 02, 2025 / 10:28 am

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक कलयुगी पुत्र ने मां की तेरहवीं से पहले पिता की पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संबंधित खबरें


प्राप्त जानकारी के अनुसार अहरौला थाना क्षेत्र के शाहपुर सारन गांव की घटना बताई जा रही है। जहां तेरहवीं के खर्च को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में एक बेटे ने अपने ही पिता की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 61 वर्षीय राम लौटन राजभर के रूप में हुई है,जिनकी पत्नी का आठ दिन पूर्व ही निधन हुआ था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राम लोटन राजभर का अपने पुत्र विजय राजभर (35 वर्ष) के साथ तेरहवीं के खर्च को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद विजय राजभर ने गुस्से में आ कर लाठी डंडे से पीट पीट कर अपने पिता की हत्या कर दी। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक उसने पिता को तब तक मारा जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। बाद में उसने उनके सर को भी कुचल दिया। घटना के बाद से घर के सभी सदस्य फरार हो गए हैं। गांव वालों ने बताया कि विजय राजभर नशे का आदी था और परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: मां की तेरहवीं से पहले कलयुगी पुत्र ने की पिता की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो