scriptRCB vs CSK: शेफर्ड ने ठोकी इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी, बेंगलुरु ने चेन्नई को दिया 214 रन का लक्ष्य | RCB vs CSK, IPL 2025 Romario Shepherd set half century just 14 bowl as Royal Challengers Bengaluru set a target of 214 runs for Chennai Super Kings to win | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs CSK: शेफर्ड ने ठोकी इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी, बेंगलुरु ने चेन्नई को दिया 214 रन का लक्ष्य

RCB vs CSK: IPL 2025 का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई के एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारतMay 03, 2025 / 09:37 pm

satyabrat tripathi

Romario Shepherd
RCB vs CSK: IPL 2025 का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई के एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने मुकाबले टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 214 रन का लक्ष्य दिया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

PBKS vs LSG Match Preview: लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत से कम मंजूर नहीं, हार से पंजाब किंग्स की बढ़ेगी मुश्किल

चेन्नई सुपर किंग्स से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ओपनर जैकब बेथल और विराट कोहली ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर तक 97 रन की साझेदारी की। जैकब बेथल ने 33 गेंद में 8 चौके और 2 छक्के संग शानदार 55 रन बनाए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी के स्कोर को 11.4 ओवर में 121 रन तक पहुंचाया। लेकिन विराट कोहली 33 गेंद में 5 चौके और 5 छक्के संग 62 रन बनाकर आउट हो गए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दो विकेट गिरने के बाद देवदत्त पडिक्कल (17 रन), जितेश शर्मा (7 रन) और कप्तान रजत पाटीदार (11 रन) भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और तेजी से रन बनाने की कोशिश में पवेलियन लौट गए। इसके बाद टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड ने जिम्मेदारी संभाली। रोमारियो शेफर्ड ने 19वां ओवर फेंकने आए खलील अहमद की गेंद पर ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए 33 रन कूट डाले।
इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने आखिरी ओवर में गेंद मथीशा पथिराना को थमाई, लेकिन उनकी गेंद पर रोमारियो शेफर्ड ने ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया। रोमारियो शेफर्ड ने आखिरी ओवर में 21 रन ठोके। इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए।
रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंद में 4 चौके और 6 छक्के संग शानदार 53 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं उनका साथ दे रहे टिम डेविड 2 रन बनाकर नाबाद लौटे।
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मथीशा पथिराना ने सर्वाधिक विकेट चटकाए। उन्होंने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा सैम करन और नूर अहमद 1-1 विकेट हासिल किए।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs CSK: शेफर्ड ने ठोकी इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी, बेंगलुरु ने चेन्नई को दिया 214 रन का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो