चेन्नई सुपर किंग्स से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ओपनर जैकब बेथल और विराट कोहली ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर तक 97 रन की साझेदारी की। जैकब बेथल ने 33 गेंद में 8 चौके और 2 छक्के संग शानदार 55 रन बनाए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी के स्कोर को 11.4 ओवर में 121 रन तक पहुंचाया। लेकिन विराट कोहली 33 गेंद में 5 चौके और 5 छक्के संग 62 रन बनाकर आउट हो गए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दो विकेट गिरने के बाद देवदत्त पडिक्कल (17 रन), जितेश शर्मा (7 रन) और कप्तान रजत पाटीदार (11 रन) भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और तेजी से रन बनाने की कोशिश में पवेलियन लौट गए। इसके बाद टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड ने जिम्मेदारी संभाली। रोमारियो शेफर्ड ने 19वां ओवर फेंकने आए खलील अहमद की गेंद पर ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए 33 रन कूट डाले।
इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने आखिरी ओवर में गेंद मथीशा पथिराना को थमाई, लेकिन उनकी गेंद पर रोमारियो शेफर्ड ने ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया। रोमारियो शेफर्ड ने आखिरी ओवर में 21 रन ठोके। इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए।
रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंद में 4 चौके और 6 छक्के संग शानदार 53 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं उनका साथ दे रहे टिम डेविड 2 रन बनाकर नाबाद लौटे।
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मथीशा पथिराना ने सर्वाधिक विकेट चटकाए। उन्होंने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा सैम करन और नूर अहमद 1-1 विकेट हासिल किए।