सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल डीएसपी को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी उनकी हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वर्तमान में डीएसपी प्रज्ञान का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।