प्राप्त जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के बलपुर गांव के पास शुक्रवार की रात हुई मुठभेड़ में रौनापार और जीयनपुर कोतवाली की पुलिस ने 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमशा के बाए पैर में गोली लगी हे। उसके पास से 10 हजार रुपये नकद, तमंचा-कारतसू, बाइक बरामद हुई। गिरफ्तार बदमाश रवि उर्फ रविशंकर मऊ जनपद के दोहरीघट थाना क्षेत्र के चिउटी डांड का निवासी है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बदमाश बाइक से रौनापार की तरफ आ रहा है। रात के अंधेरे में पुलिस ने टॉर्च जलाकर रुकने का इशारा किया परंतु वह पुलिस को देखकर भागने लगा। इस पर पुलिस ने गोली चलाई जो उसके बाएं पैर में लगी।
इस बारे में जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध आजमगढ़ मऊ और गोरखपुर में 17 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। और जिले की पुलिस को लगातार आरोपों की तलाश थी। इसी क्रम में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के इस संयुक्त ऑपरेशन में रौनापार थाने के प्रभारी अनुपम जायसवाल, लाटघाट चौकी प्रभारी जफर खान सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी शामिल रहे।