scriptAzamgarh News: स्वर्ण व्यवसाई से लूट के आरोपी का एनकाउंटर, दूसरा फरार | Azamgarh News: Encounter of the accused of robbing a gold merchant, the other absconding | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: स्वर्ण व्यवसाई से लूट के आरोपी का एनकाउंटर, दूसरा फरार

गंभीरपुर थानाक्षेत्र के स्वर्ण व्यवसाई से लूट के आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है।

आजमगढ़Dec 30, 2024 / 04:43 pm

Abhishek Singh

jsm news
आजमगढ़ के गंभीरपुर थानाक्षेत्र के स्वर्ण व्यवसाई से लूट के आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। सोमवार की सुबह पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी है।


पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह गंभीरपुर थानाक्षेत्र के नहर बाईपास पुलिया के पास पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखते ही वो भागने लगा,जिस पर पुलिस ने दौड़ाकर पैर में गोली मार दी। दूसरा बदमाश भागने में सफल हो गया। घायल बदमाश का नाम फरदीन है और वह रविवार की शाम आभूषण व्यवसाई से हुई लूट की घटना में शामिल था। उसके पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

रविवार की शाम की मारी थी गोली

जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाजार निवासी पप्पू सिंह पुत्र चंद्रधन की बिंद्रा बाजार में आभूषण की दुकान है। रविवार की शाम लगभग 6:30 बजे दुकानदार पप्पू सिंह दुकान बढ़ाने की तैयारी कर ही रहे थे कि दुकान पर बाइक सवार दो बदमाश आए और दुकान में लूट करने का प्रयास करने लगे, जिसमें आभूषण व्यापारी पप्पू सिंह से बदमाशों की हाथापाई हो गई, अपने आप को लूट में असफल होते देख बदमाशों ने पहले एक फायरिंग जमीन पर की, उसके बाद दूसरी फायरिंग की जो कि व्यापारी के कंधे में लगी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: स्वर्ण व्यवसाई से लूट के आरोपी का एनकाउंटर, दूसरा फरार

ट्रेंडिंग वीडियो