scriptAzamgarh News: महाकुंभ का माहौल खराब करने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर, निरस्त होगा पासपोर्ट, सऊदी रहता है युवक | Azamgarh News: FIR against the youth who spoiled the atmosphere of Maha Kumbh, passport will be cancelled, the youth lives in Saudi | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: महाकुंभ का माहौल खराब करने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर, निरस्त होगा पासपोर्ट, सऊदी रहता है युवक

महाकुंभ का माहौल खराब करने वाले युवक के खिलाफ आजमगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

आजमगढ़Jan 16, 2025 / 10:18 pm

Abhishek Singh

महाकुंभ का माहौल खराब करने वाले युवक के खिलाफ आजमगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है,और अब उसके पासपोर्ट के निरस्त्रीकरण के लिए पुलिस सक्रिय हो चुकी है।


आपको बता दें कि आजमगढ़ जिले के फूलपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले एक युवक राकेश यादव अजमगढ़िया ने फेस बुक पर एक पोस्ट डाली थी ,जिसमे लिखा था कि महाकुंभ में 11 श्रद्धालुओं की मौत। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट खूब वायरल हुई थी। इस पोस्ट को लेकर प्रयागराज से ले कर आजमगढ़ तक बवाल मच गया। पुलिस ने इसे महाकुंभ का माहौल खराब करने वाला मानते हुए युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि फूलपुर का रहने वाला ये युवक फिलहाल सऊदी अरब में रहता है। पुलिस ने उसके पासपोर्ट को निरस्त करने की करवाई शुरू कर दी है।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: महाकुंभ का माहौल खराब करने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर, निरस्त होगा पासपोर्ट, सऊदी रहता है युवक

ट्रेंडिंग वीडियो