scriptAzamgarh News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप

मेहनाजपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत पटखौली गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है।

आजमगढ़Apr 13, 2025 / 03:06 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत पटखौली गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार साहब दूबे ने अपनी 27 वर्षीय बेटी मोना की शादी पटखौली निवासी रावेश पाठक से 23 अप्रैल 2024 को की थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले मोना को 5 लाख रुपए और पल्सर बाइक के लिए परेशान करते थे।

साहब दूबे ने बताया कि ससुराल वालों ने उन्हें बेटी की मौत की सूचना दी। सूचना पर वो अपनी छोटी बेटी के साथ पहुंचे। वहां उन्होंने बेटी के गले पर चोट के निशान देखे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को हत्या ससुराल वालों ने मिलकर कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट आने पर वैधानिक करवाई की जायेगी।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो