scriptAzamgarh News: स्कूल उपप्रबंधक ने शिक्षिका का कराया धर्म परिवर्तन, सास ने थाने में दी तहरीर | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: स्कूल उपप्रबंधक ने शिक्षिका का कराया धर्म परिवर्तन, सास ने थाने में दी तहरीर

क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके पुत्र की शादी छह वर्ष पूर्व अतरौलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती से हुई थी, जो वर्तमान में सर सैयद इंटर कॉलेज, गौसपुर में कंप्यूटर शिक्षिका के पद पर कार्यरत है

आजमगढ़Jul 17, 2025 / 10:19 am

Abhishek Singh

Azamgarh

Azamgarh news,Pic- Patrika

आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र स्थित सर सैयद इंटर कॉलेज, गौसपुर के उपप्रबंधक गालिब खान पर कॉलेज में कार्यरत एक शिक्षिका का धर्म परिवर्तन कराने का गंभीर आरोप लगा है। इस संबंध में शिक्षिका की सास ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

संबंधित खबरें

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराजगंज क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके पुत्र की शादी छह वर्ष पूर्व अतरौलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती से हुई थी, जो वर्तमान में सर सैयद इंटर कॉलेज, गौसपुर में कंप्यूटर शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। जबकि महिला का बेटा सहारनपुर में बिजली विभाग में अवर अभियंता (जेई) के पद पर तैनात है।
महिला का आरोप है कि कॉलेज के उपप्रबंधक गालिब खान ने बहू का ब्रेनवॉश कर उसे अपने प्रभाव में ले लिया है। बहू अब दूसरे धर्म की धार्मिक गतिविधियों में रुचि ले रही है और कॉलेज परिसर में ही उपप्रबंधक द्वारा उपलब्ध कराए गए आवास में अकेले रह रही है। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ समय पूर्व जब उसका बेटा बहू को सहारनपुर ले गया तो गालिब खान ने वीडियो कॉल कर बहू को पति के साथ किसी भी प्रकार का संबंध न रखने की हिदायत दी और उसे वापस बुला लिया गया।
महिला का कहना है कि बहू अब पूरी तरह से गालिब खान के इशारे पर चलती है। जब परिवार के लोग बहू को समझाने की कोशिश करते हैं तो गालिब उन्हें धमकी देता है।
इस मामले में क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रकरण की जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

वहीं, इस मामले में सर सैयद इंटर कॉलेज के उपप्रबंधक गालिब खान ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि संबंधित महिला एक एनजीओ के माध्यम से कॉलेज में कंप्यूटर शिक्षिका के रूप में कार्यरत है। कॉलेज में बने शिक्षक आवास में वह अकेली नहीं रहती, वहां अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं भी रहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षिका का ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा है, जिसका यह परिणाम हो सकता है।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: स्कूल उपप्रबंधक ने शिक्षिका का कराया धर्म परिवर्तन, सास ने थाने में दी तहरीर

ट्रेंडिंग वीडियो