ED Arrested Chaitanya Baghel: पूर्व CM भूपेश बघेल का बेटा चैतन्य गिरफ्तार, BJP विधायक बोले – जन्मदिन पर मिली कर्मो की सजा
ED Arrested Chaitanya Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है।
Former CM Bhupesh Baghel’s son Chaitanya arrested (Photo source: IANS)
ED Arrested Chaitanya Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। बता दें कि आज सुबह ही पूर्व सीएम के भिलाई आवास पर ईडी का छापा पड़ा था। इसकी जानकारी भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी थी।
सूत्रों के मुताबिक, भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED की टीम अपने साथ लेकर रवाना हो गई है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. ईडी की कार्रवाई से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की गाड़ी को रोकने की कोशिश की। हालांकि, ED की टीम पहले भी चैतन्य बघेल से पूछताछ कर चुकी है।
ED Arrested Chaitanya Baghel: कार्रवाई के दौरान मिले दस्तावेज
ईडी ने शुक्रवार की सुबह रायपुर में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ शराब घोटाले को लेकर कार्रवाई की। भूपेश बघेल के आवास समेत कई ठिकानों पर रेड की गई। इस दौरान ED ने धरना घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए और चैतन्य बघेल से पूछताछ की। ईडी सूत्रों के मुताबिक कोई स्पष्ट जवाब ना मिलने के कारण चैतन्य कों हिरासत के लेकर पूछताछ करना बेहद जरूरी था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी कर की गई।
बेटे के जन्मदिन पर मिली कर्मो की सजा: भाजपा विधायक
भाजपा विधायक रिकेश सेन ने ईडी रेड पर भूपेश बघेल के आरोपों पर कहा कि 4 दिन मानसून सत्र में विपक्ष किसी भी मुद्दे पर चर्चा में शामिल नहीं होता है। हर दिन वॉक ऑउट करते हैं। छत्तीसगढ़ में विपक्ष मजबूत नहीं है। अगर आपको अडाणी जैसे मुद्दे पर चर्चा करना चाहते है तो चर्चा से भागते क्यों है, इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि ईडी की सहयोग करें. सरकार पर आरोप नहीं लगाना चाहिए।
उमेश पटेल या चरणदास महंत के घर ईडी क्यों नहीं आई, भूपेश बघेल के घर ही ईडी क्यों आई, क्योंकि आपका घोटले में हाथ है, जो आरोपी होता है उसी के घर ईडी और सीबीआई जाती है। उनके अधिकारी जेल में है। इनके कर्मों का सहयोग इनके बेटे के जन्मदिन पर इन्हें भुगतना पड़ रहा है।
आज सुबह हुई छापेमार कार्रवाई
शुक्रवार सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निजी निवास स्थान पर दबिश दी है। इसकी जानकारी भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर दी है। भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा कि ‘ED’ आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है। भूपेश बघेल ED रेड के बीच विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए निकल गए हैं।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ का आबकारी घोटाला अब 2100 करोड़ से बढ़कर 3200 करोड़ का हो गया है। मामले में एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं। ईडी टीम ने मंगलवार को होटल कारोबारी विजय अग्रवाल के भिलाई स्थित निवास के साथ-साथ होटल और कई अन्य ठिकानों पर छापा मारा था।
चैतन्य के बर्थडे पर घर पहुंची ED, कार्यकर्ताओं में गुस्सा
जानकारी के अनुसार, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का आज बर्थडे भी है। इसी दिन ईडी की छापेमारी से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में गुस्सा है। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता चैतन्य का जन्मदिन मनाने की तैयारी थी, लेकिन, ईडी ने पहले ही कार्रवाई कर दी। वहीं, आज सुबह 3 गाड़ियों से करीब 19 अधिकारी चैतन्य के भिलाई 3 स्थित आवास पर पहुंचे. पूरे आवास को पुलिस ने सील कर दिया है। किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है।
भूपेश बघेल ने साधा निशाना
वहीं विधानसभा जाते वक्त भूपेश बघेल ने कहा कि पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ED को भेजा गया था। इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर मोदी और शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए ED को भेजा है। भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा। आज विधानसभा में अडानी का मुद्दा उठेगा, इसलिए ED को भेजा गया है।
Hindi News / Bhilai / ED Arrested Chaitanya Baghel: पूर्व CM भूपेश बघेल का बेटा चैतन्य गिरफ्तार, BJP विधायक बोले – जन्मदिन पर मिली कर्मो की सजा