लोन देने के एवज में मैनेजर ने मांगा 15 हजार
जानकारी के मुताबिक डंडवा मुस्तफाबाद निवासी मेवालाल ने KCC के तहत 3 लाख रुपये का लोन पास कराया। उन्होंने बताया कि लोन लेने वह बड़ौदा यूपी बैंक की सिकहुआ शाखा पहुंचे। प्रबंधक ने लोन देने के एवज में उनसे 15 हजार रुपये की मांग की। इस मांग पर मेवालाल अचरज में पड़ गए और इसकी सूचना ऊपर के अधिकारियों को दी।
शिकायत पर CBI ने बैंक में मारा छापा, मैनेजर गिरफ्तार
जब किसी अधिकारी ने कोई कारवाई नहीं की तब मेवालाल ने CBI लखनऊ टीम को मामले से अवगत कराया। इसके बाद CBI अफसर आजमगढ़ पहुंचे। उन्होंने उन्हें 15 हजार रुपये देकर बैंक भेजा। मेवालाल ने पहले कैशियर को रुपये दिए। उसने लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने शाखा प्रबंधक अभिषेक राय को रुपये दिए। खुद लेने के बजाय उसने रुपये चपरासी को दिलवाया। उसने उसे मेज की दराज में रख दिया। इस दौरान सीबीआई टीम ने शाखा प्रबंधक अभिषेक राय को दबोच लिया। सूत्रों के मुताबिक CBI ने करीब 11 घंटे तक पूछताछ की जिसमें बैंककर्मियों के कई आने काले कारनामे भी उजागर हुए हैं। CBI की टीम दोपहर दो बजे से देर रात पौने एक बजे तक बैंक के अंदर छानबीन करती रही। इसके साथ ही बैंक से कई अहम दस्तावेज भी अपने साथ ले गई।