पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि होली का पर्व और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। बताया कि होली का त्योहार दो दिन का होता है जिसमें 13 तारीख को होलिका दहन और 14 तारीख को रंग खेला जाएगा। 14 तारीख को शुक्रवार है उस दिन जुमे की नमाज भी अदा की जाएगी। इसके लिए सभी थाना क्षेत्र में जो पीस कमेटी के जो सदस्य हैं उनके साथ मीटिंग कर ली गई है इसके अलावा धर्म गुरुओं के साथ भी बैठक हो गई है। आपसी भाईचारे को कायम करते हुए और जो दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपर्क कराने के लिए सभी से वार्ता की गई है।
होली के दिन रंग खेलने का कार्यक्रम दिन में 2 बजे तक चलता है। इसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी को कोई दिक्कत ना हो। होली के दिन जो लोग रंगों से परहेज करते हैं उनके ऊपर रंग ना डाला जाए जो लोग रंगों से परहेज करते हैं वह लोग अनावश्यक रूप से ऐसी जगह न जाए कि उनके ऊपर रंग पड़ सके। इसके लिए दोनों समुदाय के लोगों को ब्रीफ किया गया है । सभी थाना में बता दिया गया है साथ ही जो ग्राम प्रधान और चौकीदार को भी यह बता दिया गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिले में दोनों त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे और आपसी भाईचारा बनाए रखते हुए त्यौहार मनाया जाएगा।