scriptआजमगढ़ होली व जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के व्यापक प्रबंध | Azamgarh police administration on alert regarding Holi and Jumme ki namaz, extensive security arrangements | Patrika News
आजमगढ़

आजमगढ़ होली व जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि होली का पर्व और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

आजमगढ़Mar 11, 2025 / 02:01 pm

Abhishek Singh

आजमगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकहेमराज मीणा द्वारा आगामी त्यौहारों में सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर सक्रिय है। समस्त पुलिस बल को अश्रु गैस, पैलेट गन, रबर बुलेट गन, एंटी राइट गन आदि दंगा नियंत्रण उपकरणों का अभ्यास कराया गया साथ ही विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों एवं टैक्टिस का क्रमवार अभ्यास किया गया।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि होली का पर्व और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। बताया कि होली का त्योहार दो दिन का होता है जिसमें 13 तारीख को होलिका दहन और 14 तारीख को रंग खेला जाएगा। 14 तारीख को शुक्रवार है उस दिन जुमे की नमाज भी अदा की जाएगी। इसके लिए सभी थाना क्षेत्र में जो पीस कमेटी के जो सदस्य हैं उनके साथ मीटिंग कर ली गई है इसके अलावा धर्म गुरुओं के साथ भी बैठक हो गई है। आपसी भाईचारे को कायम करते हुए और जो दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपर्क कराने के लिए सभी से वार्ता की गई है।
होली के दिन रंग खेलने का कार्यक्रम दिन में 2 बजे तक चलता है। इसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी को कोई दिक्कत ना हो। होली के दिन जो लोग रंगों से परहेज करते हैं उनके ऊपर रंग ना डाला जाए जो लोग रंगों से परहेज करते हैं वह लोग अनावश्यक रूप से ऐसी जगह न जाए कि उनके ऊपर रंग पड़ सके। इसके लिए दोनों समुदाय के लोगों को ब्रीफ किया गया है । सभी थाना में बता दिया गया है साथ ही जो ग्राम प्रधान और चौकीदार को भी यह बता दिया गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिले में दोनों त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे और आपसी भाईचारा बनाए रखते हुए त्यौहार मनाया जाएगा।

Hindi News / Azamgarh / आजमगढ़ होली व जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

ट्रेंडिंग वीडियो