script“बोरा का बोरा वोट मुसलमान देता है, सरकार बना देता है तो झोरा थामा देते हैं” सपा-कांग्रेस पर ओपी राजभर ने कसा तंज  | “Muslims give sack after sack of votes, if they form the government then they give Jhora” OP Rajbhar took a jibe at SP-Congress. | Patrika News
आजमगढ़

“बोरा का बोरा वोट मुसलमान देता है, सरकार बना देता है तो झोरा थामा देते हैं” सपा-कांग्रेस पर ओपी राजभर ने कसा तंज 

OP Rajbhar: उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर आजमगढ़ पहुंचे। यहां एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आइये बताते हैं ओपी राजभर ने क्या कहा ? 

आजमगढ़Dec 08, 2024 / 09:24 pm

Nishant Kumar

OP Rajbhar

OP Rajbhar

OP Rajbhar: आजमगढ़ में अतरौलिया विधानसभा के गांधी इंटर कॉलेज कौड़िया में महिला जागरूकता महासम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जहूराबाद विधानसभा के विधायक, उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री ओम प्रकाश राजभर को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। 

OP Rajbhar ने क्या कहा ? 

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “राजनीति में महिलाओं के लिए आरक्षण लागू किया गया है और हम महिलाओं को इसके बारे में जागरूक कर रहे हैं। हम उन्हें शिक्षा और राजनीति में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। हम उन्हें केंद्र और राज्य की योजनाओं के बारे में बताते हैं।”

राहुल गांधी पर साधा निशाना 

आगे ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि आज राहुल गांधी कह रहे हैं कि पिछड़ों, मुसलमानों और दलितों को धोखा दिया गया है। उन्हें किसने धोखा दिया? जब उनकी सरकार 50 साल तक सत्ता में थी, तो उन्होंने क्या किया? उन्होंने उनकी बेहतरी के लिए काम क्यों नहीं किया? 
यह भी पढ़ें

INDIA Alliance: नेतृत्व को लेकर छीड़ा घमासान, अजय राय ने कहा- कांग्रेस गठबंधन में बड़ा भाई 

सपा-कांग्रेस पर कसा तंज 

ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “जब वे सत्ता से बाहर होते हैं तब इन्हें हम दिखाई देते हैं और सत्ता में रहते हैं तब इन्हें नहीं दिखते, यही हाल समाजवादी पार्टी का भी है। बोरा का बोरा वोट मुसलमान देता है। सरकार बना देता है तो झोरा थामा देते हैं कि जाओ फिर भरो चुनाव आएगा तो हम देंगे। फिर हमको दे देना उसके बाद भाड़ में जाओ तुमलोग।”

Hindi News / Azamgarh / “बोरा का बोरा वोट मुसलमान देता है, सरकार बना देता है तो झोरा थामा देते हैं” सपा-कांग्रेस पर ओपी राजभर ने कसा तंज 

ट्रेंडिंग वीडियो